Etawah News: बीच सड़क पर अचानक से निकला अजगर, लोगों में मचा हड़कंप
Etawah News: इटावा के बीहड़ी इलाके में सड़क पर अजगर निकल आने का एक मामला सामने आया है। यहां रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क पर एक बड़ा अजगर देखा जिसके बाद उनके हाथ पांव फूल गए।
Etawah News: इटावा के बीहड़ी इलाके में सड़क पर अजगर निकल आने का एक मामला सामने आया है। यहां रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने सड़क पर एक बड़ा अजगर देखा जिसके बाद उनके हाथ पांव फूल गए। वही अजगर निकल आने की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। बताते चलें कि मामला सहसों थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरौली गढ़िया के पास फूफ चौरेला मार्ग का है। यहां रोजाना की तरह रास्ते से कुछ लोग गुजर कर जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक से लोगों की नजर सड़क पर टहल रहे एक बड़े अजगर पर पड़ी। अजगे को देखने के बाद लोग जहां के तहत खड़े रह गए। कुछ लोगों ने तो अपने मोबाइल में अजगर की फोटो भी खींची। वही इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने वन विभाग की टीम को दी।
अजगर को ना करें परेशान
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मौके से अजगर जा चुका था। लोगों ने बताया कि अजगर की लंबाई तकरीबन 10 से 12 फीट की रही होगी। वहीं वन विभाग का कहना है कि बीहड़ी इलाके में इस तरीके के अजगर निकलते रहते हैं ऐसे में आपको कभी भी अजगर दिखाई दे तो आप उसको छेड़ना नहीं बस बंद विवाह की टीम को सूचना दें। सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंचेगी जहां अजगर को सुरक्षित पकड़ने का काम किया जाएगा। अजगर को लेकर वन विभाग की टीम ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। लेकिन अजगर के दिखाई देने के बाद लोग अभी भी काफी डरे हुए हैं।