Etawah News: फोन पर बात कर रहा था आरपीएफ जवान ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत
Etawah News: तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे आरपीएफ का जवान सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में है।;
Etawah News: इटावा में फोन पर बात करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। यहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे आरपीएफ का जवान सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में है।
ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचावली रोड पर 47 साल के राजेश कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर शुक्रवार को देर रात बसरेहर से इटावा की ओर आ रहे थे। तभी रास्ते में उनके पास फोन आ गया। राजेश रास्ते में खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे तभी पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे राजेश सड़क पर गिर गए। वही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची जहां राजेश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए।
मध्य प्रदेश में नौकरी करता था मृतक
मृतक राजेश के भतीजे पंकज शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे चाचा की नौकरी मध्य प्रदेश की भिंड में रेलवे विभाग में RPF में लगी हुई है। चाचा राजेश बाइक से इटावा जा रहे थे तभी रास्ते में खड़े होकर फोन पर बात करने लगे तो वहीं पीछे से आ रहे UP75M 6487 ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक राजेश अपने पीछे अपनी 45 साल की पत्नी रेणु और दो बच्चों को छोड़ गए।
वही इस घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। तो वहीं आरोपी चालक की तलाश भी शुरू कर दी।