Etawah News: एक शव के दो दावेदार, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश...रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश

Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा, हम जांच-पड़ताल कर रहे हैं कि आखिरकार शव के वास्तविक हकदार कौन हैं? हो सकता है क्लेम के मामले में यह पूरी साजिश रची गई हो।'

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-01-08 22:12 IST

इटावा एसएसपी ने दिए जांच के आदेश (Social Media)

Etawah News: यूपी के इटावा से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पर मिले शव को एक परिवार ले गया, लेकिन बाद में दूसरे परिवार ने अपने परिजन का शव बताया। उसके बाद एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। ये खबर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। 

जानें क्या है मामला?

बताते चलें कि, मामला 2 जनवरी का है। यहां फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति का रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिला था। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां पर शव को कब्जे में ले लिया था। 4 जनवरी को एक परिवार थाने में पहुंचा। जहां उसने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह उसके परिवार का सदस्य है। पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल शव को उस परिवार को सौंप दिया। वहीं, बाद में एक दूसरा परिवार भी सामने आया। उसने भी दावा किया कि, रेलवे ट्रैक पर मिला शव उसके परिवार के सदस्य का है। इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई।

मृतक के परिवार ने किया दावा 

मृतक सतवीर राजपूत के मामले में उसके भाई ने बताया कि, 'मेरा भाई इकदिल क्षेत्र में रिश्तेदारी में आया हुआ था। लेकिन, अचानक लापता हो गया। हम लोगों ने लगातार सतवीर को ढूंढने की कोशिश की। मगर, उसका कहीं पता नहीं चला। फिर बाद में सतवीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट अजीतमल थाने में दर्ज कराई। लेकिन, बाद में पता चला कि सतवीर का शव फ्रेंड्स कॉलोनी से बरामद किया गया है। जब हम लोग थाने पहुंचे तब पता चला कि 4 जनवरी को उसका शव दूसरे लोग फर्जी आधार कार्ड दिखाकर ले गए। अब हम मांग करते हैं कि पुलिस हमें न्याय दिलाए।'

एसएसपी ने मामले के बारे में दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सतवीर राजपूत के मामले में जानकारी दी कि, 'हमारी पुलिस को 2 जनवरी को फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में रेलवे ट्रैक के पास में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद कुछ लोग थाने में पहुंचे और उन्होंने शव को अपना बताकर अपने साथ ले गए। उनके साथ में एक वकील भी आया था। अब हम लोग पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जांच-पड़ताल कर रहे हैं कि आखिरकार शव के हकदार कौन हैं? हो सकता है क्लेम के मामले में यह पूरी साजिश रची गई हो। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र अधिकारी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।'

Tags:    

Similar News