Etawah: 'बीजेपी ने आजम खान को किया बर्बाद...यूपी में कांग्रेस का कुछ नहीं', सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान

Etawah: सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि, 'कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। इसलिए उसकी जिम्मेदारी है कि गठबंधन को बनाए रखे। अगर, ऐसा कांग्रेस नहीं करती है तो यहां (यूपी) उसके लिए कुछ नहीं है।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2023-11-02 21:00 IST

Shivpal Yadav (Social Media)

Etawah News: इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने आजम खान को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। शिवपाल ने बीजेपी पर आजम खान को पूरी तरह बर्बाद करने के आरोप लगाए। सपा नेता ने कहा, 'जबकि आज़म खान यूपी की राजनीति के वरिष्ठ नेता और 10 बार के विधायक रहे हैं'। शिवपाल यादव ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन को लेकर भी बड़ी बात की।

सपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav on Congress) ने कहा कि, 'कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। इसलिए उसकी जिम्मेदारी है कि गठबंधन को बनाए रखे। अगर, ऐसा कांग्रेस नहीं करती है तो यहां (यूपी) उसके लिए कुछ नहीं है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सिर्फ सपा ही हरा सकती है और हराएगी। फिलहाल हमारी पार्टी सभी सीटों पर उतरने की तैयारी में है।'

आजम खान ने हमेशा अच्छा काम किया, मगर...

समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान की गिरफ्तारी मुद्दे पर भी शिवपाल यादव ने बीजेपी को घेरा। आज़म खान के 'सरकार उनका एनकाउंटर करवा सकती है' वाले बयान पर शिवपाल यादव ने कहा, उन (आज़म) पर और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाकर सरकार ने फंसाने का काम किया है। इतने सीनियर नेता आजम खान हैं, जिन्होंने 10 बार विधानसभा चुनाव जीता। विधायक रह चुके हैं। दो बार सांसद भी रहे। उन्होंने रामपुर में एक यूनिवर्सिटी बनवायी, जहां  बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने हमेशा अच्छे काम किये, लेकिन बीजेपी सरकार उनके साथ अच्छा नहीं कर रही।'

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर

इटावा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। शिवपाल बोले, यूपी के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक हमेशा से स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कहते रहे हैं। यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अच्छी होने का दावा करते हैं। लेकिन, वास्तविकता कुछ और है। यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ठप है। ये बात हमने कई बार विधानसभा में भी उठायी। कुल मिलकर कहें तो उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। लेकिन, सरकार ने हमारी बात नहीं मान रही। अगर, इस वक्त अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। कहीं अस्पताल में दवाइयां नहीं हैं। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीज काफी परेशान हैं।'

कांग्रेस को बनाकर रखना होगा इंडिया गठबंधन

शिवपाल यादव ने आगे कहा, 'वर्तमान में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां से लाजमी है कि बीजेपी का सफाया होना तय है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर इंडिया गठबंधन को बनाकर रखना है, तो कांग्रेस को अपनी जिम्मेदारी अच्छे तरीके से निभानी होगी। क्योंकि, कांग्रेस इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय पार्टी है। वहीं, यूपी में समाजवादी पार्टी की तरफ से 65 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किए जाने के बात शिवपाल यादव ने कहा, 'हमारी तैयारी सभी सीटों पर तेजी से चल रही है। कांग्रेस का अभी यूपी में कुछ भी नहीं है। उनकी जिम्मेदारी है कि वह इंडिया गठबंधन को बना कर रखें। जिससे भाजपा को हराने में गठबंधन सफल रहें।

Tags:    

Similar News