Etawah News: दो पक्षों में झगड़े के बाद युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत, परिवार ने शव रख कर किया हंगामा
Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका चौराहे पर भारी संख्या में लोग एक युवक के शव को रखकर हंगामा करने लगे घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को शांत कराया।;
दो पक्षों में झगड़े के बाद युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत, परिवार ने शव रख कर किया हंगामा- (Photo- Newstrack)
Etawah News: इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका चौराहे पर भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष एकजुट होकर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने युवक का शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामा को लेकर मृतक युवक के साले चांद बाबू ने बताया कि हमारे 45 साल के जीजा अब्दुल अजीज ने जहरीला पदार्थ खाकर गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी। उनका कुछ लोगों से गाड़ी पुरा इलाके में बनी पानी की टंकी के पास में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर झगड़ा हुआ था।
झगड़ा इस कदर बड़ा की एक पक्ष के लोगों ने मेरे जीजा अब्दुल अजीत के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर हरिजन एक्ट में फंसाए जाने की बात कही और मेरे जीजा को पीटने के लिए ढूंढने लगे। जीजा अपनी बदनामी को लेकर काफी डर गए और उन्होंने गुरुवार को जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद उनको जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर किया जहां पर उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सड़क पर शव को रखकर हंगामा किए जाने के बाद सड़क पर लंबा जाम लगने लगा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही जाम की जानकारी मिलने के बाद आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया जहां परिवार के लोगों को समझाने की कोशिश की गई। वहीं परिवार के लोगों ने मांग की जिन लोगों के वजह से अब्दुल अजीज ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी
हंगामा किए जाने की जानकारी सीओ सिटी को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उसके बाद आश्वासन दिया की जांच कर कार्रवाई की। जिसके बाद परिवार के लोगों ने हंगामे को शांत करते हुए जाम को खोला। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अब्दुल अजीज का कुछ लोगों से बाइक को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके बाद झगड़ा इस कदर बड़ा की कहासुनी हो गई और अब्दुल अजीज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मामले में परिवार के लोगों से तहरीर ले ली गई है । मामले की जांच की जा रही है अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।