बीआरडी हादसा: पूर्व प्राचार्य डॉ राजीव मिश्रा को मिली जमानत

Update: 2018-07-03 12:04 GMT

गोरखपुर : बीआरडी मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन कांड के मुख्य अभियुक्त पिछले 10 महीने से जेल में बंद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्रा को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। उनके बेटे डॉ. पूरक मिश्रा ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आज मामले की सुनवाई होते ही जज ने सरकार के नुमाइंदों से पूछा कि आखिर इसमें 308 का केस कहां से बनता है, डॉक्टर को जेल में क्यों बंद रखा गया है।

ये भी देखें : डॉ कफील ने लगाया सांसद पर आरोप, पासवान बोले- ये बदनाम करने की साजिश

डॉ. पूरक ने कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात हमारे लिए और क्या हो सकती है। फिलहाल आज उन्हें गोरखपुर जेल से इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

डॉ. पूरक ने कहा कि उनकी माता के मामले में अभी सुनवाई नहीं हो सकी है। इसे लेकर वह प्रयासरत हैं। फिलहाल पिता के जमानत मिलने के बाद डॉ. पूरक के चेहरे पर थोड़ी खुशी लौटी है।

ये भी देखें : गोरखपुर काण्ड: नायक से खलनायक बने डॉ कफील ने लगाए सनसनीखेज आरोप

बता दें कि मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्र की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। डॉक्टरों की सलाह पर पुलिस उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लेकर गई है। डॉ.मिश्र के हाथ-पैरों में सूजन और हीमोग्लोबिन की कमी की शिकायत बताई जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट में वकील मुकुल रोहतगी इस केस को लड़ रहे थे। उनका इलाज डॉ. राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है। पूरक ने कहा कि जीत हमेशा सच की ही होती है।

Tags:    

Similar News