खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, एक युवक घायल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

Update:2017-03-28 13:51 IST

संत कबीरनगर: खलीलाबाद रेलवे ट्रैक पर मंगलवार (28 मार्च) की सुबह बम विस्फोट से हड़कंप मच गया। धमाके में एक नेपाली युवक भी घायल हुआ है। वो रेलवे ट्रैक के पास कूड़ा बीन रहा था। यह विस्फोट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ। घायल युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस को जांच के दौरान तीन जिंदा देसी बम बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें...आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके, कल ही मिली थी ट्रैक उड़ाने की धमकी

बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया

-विस्फोट में घायल हुए नेपाली युवक का नाम राजू है।

-वह सिलीगुड़ी का निवासी है। उसे बचपन में कोई संतकबीरनगर छोड़कर चला गया था।

यह भी पढ़ें...अजमेर दरगाह ब्लास्ट: NIA स्पेशल कोर्ट ने 8 मार्च तक के लिए टाला फैसला

-घटना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास पुरानी पुलिस लाइन पर हुई है।

-पुलिस ने जगह को घेरकर मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

-मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए बुलाया।

यह भी पढ़ें...कानपुरः गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट

-इस घटना से आधे घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ।

-खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया।

Tags:    

Similar News