UP विधानसभा में विस्फोटक: ATS ने सपा के एक MLA से की पूछताछ, दूसरे से होगी कल
लखनऊ: यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने मामले में एटीएस ने पिछले दो दिनों में करीब 15 लोगों से पूछताछ की। इनमें समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मनोज पांडे भी शामिल हैं। एटीएस अब सपा के दूसरे विधायक अनिल दोहरे से सोमवार को पूछताछ करेगी। इसके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य विधायक जो सीट नंबर 80 के आसपास बैठते हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
हालांकि, एटीएस ने अभी उन विधायकों के नाम का खुलासा नहीं किया है, जिनसे आने वाले समय में पूछताछ संभव है। मामले की जांच में जुटे एटीएस अधिकारियों ने विधानसभा में तैनात कुल 15 अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान रिकॉर्ड किए हैं।
इनसे हुई पूछताछ
एटीएस की तरफ से मीडिया को जारी बयान में बताया गया है, कि विधानसभा के 1 असिस्टेंट मार्शल, 4 इंजीनियरों, 2 सुरक्षाकर्मियों, बीडीएस और डॉग स्क्वायड में तैनात 1 एसी ऑपरेटर सहित 7 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से पूछताछ की गई है।
23 कैमरों को खंगाला जा रहा
इसके अलावा एटीएस विधानसभा परिसर में लगे 23 कैमरों को भी खंगाल रही है। इनमें से 12 कैमरे विधानसभा परिसर में तथा 6 कैमरे सदन के अंदर, जबकि 2 कैमरे सत्ता पक्ष और विपक्ष के गेट पर लगे हैं। इसके अलावा सदन के अंदर लगे दूरदर्शन के 3 कैमरों की रिकॉर्डिंग लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है।