Firozabad News: दिल्ली पुलिस का नकली इंस्पेक्टर कर रहा था चेकिंग, सामना हो गया असली पुलिस से


Firozabad News: जिले में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोई दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर वहां चेकिंग कर रहा है। इस जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की। जाल बिछाया और दिल्ली पुलिस के इस फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2023-04-25 18:19 GMT
नकली दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार सिंह: Photo- Newstrack

Firozabad News: जिले में पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोई दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर वहां चेकिंग कर रहा है। इस जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की। जाल बिछाया और दिल्ली पुलिस के इस फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।

वर्दी पहनकर करता था अवैध वसूली

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह शख्स बकायदा पुलिस की तीन स्टार लगी वर्दी, बूट आदि पहनकर अवैध वसूली जैसे कार्य करता था। जिले की थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा नकली दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास फर्जी आधार कार्ड, अन्य कार्ड और कई तरह के फर्जी डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए हैं।

फिरोजाबाद सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज व पुलिस बल ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर सौथरा चौराहे इस नकली दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार सिंह को पकड़ा। पूछताछ में 35 वर्ष के अरविंद की पहचान पुत्र धनीराम जाटव निवासी मनं 105 गली नं 9 ओ ब्लाक, बनी बिहार गीता इंक्लेव, बिन्दापुर वेस्ट दिल्ली के रूप में सामने आई।

बताया जा रहा है कि आरोपी नकली पुलिस बनकर लोगों से अवैध तरीके से वसूली करने का काम करता था। मंगलवार को फिरोजाबाद पुलिस को इसकी भनक लग गई और मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जानकारी के लिए जांच की जा रही है। फिरोजाबाद पुलिस के द्वारा इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

लोगों को ठगी का शिकार बनाता था

उधर, पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी तक की तफ्तीश में पुलिस को यह बात पता चली है कि इसने जनपद ही नहीं, आसपास के इलाके में भी लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। कुछ लोगों को इसने वर्दी का रौब दिखाकर तो कुछ लोगों को किसी मामले का निपटारा कराने की बात करके वसूली की गई है। पुलिस इसके शिकार पीड़ितों को तलाश रही है। जिससे इसके कारनामों को पूरा खुलासा किया जा सके।

Tags:    

Similar News