झांसीः झांसी की दो छात्राएं विद्योत्तमा और प्रभा भी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टॉपर बनी हैं। इनके परिवारों के लिए ये गर्व का मौका है। उनका कहना है कि बेटियों की इस उपलब्धि पर उन्हें नाज है।
विद्योत्तमा बनना चाहती हैं आईएएस
-विद्योत्तमा के पिता राधेश्याम प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक हैं।
-राधेश्याम के अनुसार बेटियों ने बेटे की कमी कभी नहीं खलने दी।
-विद्योत्तमा के अनुसार शिक्षकों और परिवार से हमेशा सपोर्ट मिला।
-उसके फेवरेट टीचर आरडी और फेवरेट सबजेक्स मैथ्स है।
-आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है विद्योत्तमा।
इंजीनियर बनना चाहती है प्रभा
-प्रभा इंटरमीडिएट की टापर्स में शामिल हैं।
-प्रभा के पिता पेशे से ठेकेदार हैं, मां होम मेकर हैं।
-प्रभा के लिए घर पर अलग से स्टडी रूम बनवाया गया था।
-ग्रुप स्टडी की वजह से तैयारी कर ली बेहतर।
-फेवरेट टीचर रानी और फेवरेट सब्जेक्ट मैथ्स है।