योगीराज में खुलेआम हुआ बेटियों पर अत्याचार, दबंगों ने पिता को भी नहीं छोड़ा
बागपत: सूबे की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया था कि महिला सुरक्षा की उन्हें सबसे ज्यादा चिंता है और उनकी सुरक्षा में अधिकारी कोई कोताही न बरतें। उनके सख्त रवैये के बाद भी बागपत की दो बेटियों के साथ ऐसा अत्याचार किया गया कि जिनकी तस्वीरें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। जब अपनी बेटी को बचाने के लिए पिता बीच में आया, तो उन्हें भी खूब पीटा गया।
दूसरी बेटी ने ग्राम प्रधान पति और उसके बेटे के अत्याचार की ये तस्वीरें मोबाइल में कैद कर ली और पुलिस के पास पहुंच गई। एसपी बागपत ने ना मामले की गंभीरता समझी और न दबंगों पर सख्त कार्रवाई की जहमत उठाई, बल्कि बागपत पुलिस ने 151 में चालान कर मामला रफा दफा कर दिया। सबसे बड़ी बात ये है कि पीड़ित युवती सीआईएसएफ में एसआई है। अब थाने पहुंचने पर दबंग दोनों बेटियों को घर से उठाने की धमकी दे रहें हैं। हालांकि इस मामले पर पुलिस अधिकारी कैमरे पर बोलने से बच रहें हैं।
आगे की स्लाइड में देखिए दबंगों की बर्बरता की तस्वीरें
योगीराज में दंबग खुलेआम एक बेटी पर अत्याचार कर रहें हैं क्योंकि ये बेखौफ हैं। इन्हें योगीराज का भी कोई डर नहीं है। जिस युवती की पिटाई की गई, वो सीआईएसएफ में एसआई है और हैदराबाद से घर कुछ दिन की छुट्टी पर आई है। अपनी बेटी को बचाने जब पिता आया, तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई की गई।
क्या है पूरा मामला
-मामला बागपत के बालैनी थाना इलाके के सैदपुर खुर्द गांव का है।
-यहां रहने वाली शीतल सीआईएसएफ में एसआई है और फिलहाल हैदराबाद में अंडर ट्रेनी है और छुट्टी में फिलहाल घर आई हुई थी।
-शीतल के घर पर काम चल रहा था और उसके पिता प्रमोद कुछ सामान लेने घर से बाहर चले गए।
-आरोप है कि तभी ग्राम प्रधान राबीरी देवी का बेटा मनवीर, शीतल के घर पहुंचा और उसे अकेला देखकर बदतमीजी करनी शुरू कर दी।
-कुछ ही देर में शीतल के पिता प्रमोद भी वहां पहुंच गए और इसका विरोध किया।
आगे की स्लाइड में जानिए कैसे की दबंगों ने बदतमीजी
-कुछ ही देर बाद मनवीर, उसके पिता पीतम एक अन्य मनीष घर में घुसे और शीतल व उसके पिता प्रमोद की पिटाई कर दी।
-घर में दूसरी बेटी चित्रा भी थी, जिसने ये अत्याचार की तस्वीरें मोबाइल फोन में कैद कर ली।
-इसके बाद जब चित्रा ने भी हिम्मत दिखाई, तो उसके साथ भी मारपीट कर कपड़े फाड दिए गए। अब आरोपी दोनों को घर से उठा लेने की धमकी दे रहें हैं।
सवाल उठता है कि जब सीआईएसएफ में तैनात शीतल के साथ जब इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है और पूरे परिवार पर जुल्म ढहाने वालों पर सख्ती करने के बजाय आसानी से जमानत दे दी जाती है। ऐसे में कैसे कानून का राज कायम हो पाएगा।
आगे की स्लाइड में देखिए दबंगों की बर्बरता की तस्वीरें
आगे की स्लाइड में देखिए दबंगों की बर्बरता की तस्वीरें