किसानों ने विकास भवन के कर्मियों को बनाया बंधक, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार को किसान संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर शहर स्थित तिकोनिया पार्क में सरकारी भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला। यहां से मांग पूरी कराने के लिए बड़ी संख्या में किसानों ने विकास भवन को घेर लिया, जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

Update:2019-03-07 20:27 IST

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार को किसान संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर शहर स्थित तिकोनिया पार्क में सरकारी भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला। यहां से मांग पूरी कराने के लिए बड़ी संख्या में किसानों ने विकास भवन को घेर लिया, जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने यहां पहुंचकर किसी तरह राहत दिलाई तो किसान रेलवे स्टेशन के लिए कूच करने को चल दिए। किसी तरह इन्हें समझा बुझाकर शांत कराया गया।

किसान नेता शकील कुरैशी ने बताया कि कृषि उपनिदेशक द्वारा बार-बार किसानों की योजनाओं में घोटाले की जांच की मांग रखी गई जो नहीं हो सकी। एनएच 56 में विभाग के अधिकारियों द्वारा किये गए बड़े घोटाले का भी मुद्दा किसानो की मुख्य मांगो में रहा। किसान नेता का आरोप है कि वर्तमान सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार की सीमा पार कर चुके हैं, किसान हित में संचालित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए बिना चढ़ावा दिए काम नहीं हो पा रहा।

किसान दिवसों में बार-बार एक ही शिकायत को रखा जाता है, जिस पर फर्जी रिपोर्ट देकर उसे निपटा दिया जाता है और शिकायत वैसे ही बनी रहती है। केंद्र व प्रदेश सरकार गांव व शहर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय में भारी अनियमितता बरती गई है और बिना शौचालय निर्माण के जिले को फर्जी ओडीएफ घोषित कर वाहवाही लूटी गई है, जिसकी जांच कराई जाए तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा। आपको बता दें कि भारी संख्या में सड़क पर आए किसान सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे।

ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर अपहरण केस: जिस मालिक का खाया नमक, उसे ही दे गया ज़िंदगी भर का ज़ख्म

Tags:    

Similar News