Farrukhabad News: सर्राफा व्यापारी का झोला व नगदी लूट का मामला, दो लुटेरे गिरफ्तार

Farrukhabad News: अराजक तत्व सर्राफ का झोला और पैसे लूट ले गए थे। सर्राफ द्वारा थाना अमृतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। क्षेत्राधिकारी रविन्द्र नाथ राय व थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की।;

Report :  Vinay Singh
Update:2024-11-08 22:46 IST

Farrukhabad News

Farrukhabad News: अमृतपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी सर्राफा व्यापारी रामनाथ वर्मा पड़ोसी जनपद शहजहांपुर के गांव ढाई घाट से अपनी दुकान बंद कर मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहा था, तभी चौरा रोड पर खुशाली नगला के पास उसकी बाइक का पीछा करके धक्का मारकर गिरा दिया था। अराजक तत्व सर्राफ का झोला और पैसे लूट ले गए थे। सर्राफ द्वारा थाना अमृतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। क्षेत्राधिकारी रविन्द्र नाथ राय व थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना पुलिस ने सुरागरसी कर आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

राहुल मिश्रा उर्फ लल्लू पुत्र अरविंद मिश्रा निवासी शंकरपुर कोडर थाना मिर्जापुर जिला शहजहांपुर एवं इसका दूसरा साथी सानू पांडे पुत्र सत्य प्रकाश पांडे निवासी दोषपुर थोक थाना मिर्जापुर जिला शहजहांपुर बाइक नंबर यूपी 27 बी के 25 28 से घटना को अंजाम देने में कामयाब हुए थे। जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से एक नथनी, 200 रुपये, व सानू के पास से एक पायल, 300 रुपये नगद बरामद किए।

थाना पुलिस ने बताया राहुल के विरुद्ध अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर में धारा 392 4 एवं आर्म्स एक्ट की धारा 3 बटा 25 और थाना मिर्जापुर में 309, 317 बीएस एवं समलखा जिला पानीपत हरियाणा प्रांत में 201 34 379 एवं 34 379 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। सोनू पांडेय पर थाना समलखा जिला पानीपत हरियाणा प्रांत में धारा 201 34 379 एवं 34 379 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। थाना पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते दोनों को न्यायालय में पेश किया।

Tags:    

Similar News