Farrukhabad News: इटावा बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर नें बोलेरो में मारी टक्कर, चार घायल
Farrukhabad News: सभी घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया। घटना के समय इटावा बरेली हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई ।;
इटावा बरेली हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर नें बोलेरो में मारी टक्कर (फोटो: सोशल मीडिया )
Farrukhabad News: इटावा बरेली हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने बोलेरो में टक्कर मार दी , जिससे बोलेरो सवार तीन लोग घायल हो गए । पास में गेराज में काम कर रहे एक युवक भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गया । सभी घायलों का उपचार लोहिया अस्पताल में चल रहा है ।
इटावा बरेली हाईवे पर जमापुर के निकट तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने बेकरी का सामान लाद कर जा रही बोलेरो में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि पास ही स्थित एक गैरेज में काम कर रहा युवक भी इसकी चपेट में आ गया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया । सभी घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया । घटना के समय इटावा बरेली हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई ।
बोलेरो में सामने से टक्कर
थाना कमालगंज के गांव गुलरिया निवासी अमर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र पंचम अपनी बोलेरो से बेकरी का सामान भरकर शाहजहांपुर जा रहे थे, तभी जमापुर के निकट कंटेनर ने उनकी बोलेरो में सामने से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पास में एक गेराज में काम कर रहे युवक भी इसकी चपेट में आ गया । घटना के समय भीड़ लग गई । घटना में थाना कमालगंज के गांव गुलरिया निवासी पंचम ,थाना मेंरापुर के गांव रामपुर दबीर निवासी गौतम, थाना मेंरापुर के गांव रामपुर दबीर निवासी अमित ,जनपद कन्नौज की थाना गुरसहायगंज के गांव गुरसहायगंज बूढ़ा निवासी सनीआदि लोग घायल हो गए । सभी घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पर उनका इलाज चल रहा है । चारों की हालत गंभीर बनी हुई है ।