Farrukhabad News: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर वृद्धा ने की आत्महत्या

Farrukhabad News: अपनी बीमारी से परेशान होकर वृद्धा ने अपने कनपटी पर तमंचा रखकर खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में परिवार में मातम छाया हुआ है।

Report :  Vinay Singh
Update:2024-11-03 14:51 IST

Raebareli News: Photo- Social Media

Farrukhabad News: कायमगंज कस्बे के मोहल्ला जटवारा निवासी अशोक पालीवाल पुत्र महादेव प्रसाद पालीवाल ने अपनी बीमारी से परेशान होकर अपने कनपटी पर तमंचा रखकर खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि एटा जिले के अलीगंज थाने के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी अनिल पुत्र हवलदार जो पालीवाल का नौकर है, कस्बे के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा में किराए पर रह रहा है। उसने मृतक अशोक पालीवाल को सुबह कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। क्योंकि वह सुबह चाय देने आता था। जब उसने घर आकर देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने देखा कि अशोक पालीवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। वह खून से लथपथ घर के आंगन में जमीन पर पड़ा था। और उसके हाथ में एक देशी तमंचा था।नौकर अनिल ने भतीजे अमित पालीवाल को इसकी जानकारी दी। जिस पर वह और अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राम अवतार, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह और मंडी चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच की।

फोरेंसिक टीम ने भी वहां पहुंचकर नमूने लिए। बताया गया है कि मृतक अशोक पालीवाल की पत्नी शालिनी पालीवाल, बेटा ऋषभ पालीवाल और बेटी मुस्कान पालीवाल पिछले 16 वर्षों से फिलहाल मुरादाबाद में रह रहे हैं। अशोक पालीवाल घर में अकेले रहता था। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने एक पत्र छोड़ा है। जिसे इंस्पेक्टर ने परिजनों को पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा है कि मैं अशोक पालीवाल अपनी हत्या का खुद जिम्मेदार हूं। बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए। और पंचनामा भरकर मेरे शव को जल में प्रवाहित कर दिया जाए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


Tags:    

Similar News