Farrukhabad News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से टेम्पो पलटा, चालक की दर्दनाक मौत, तीन घायल

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट निवासी ज्ञानेंद्र सिंह सोमवंशी 48 पुत्र ब्रजराज का गांव में घर का निर्माण हो रहा है। रविवार सुबह निर्माण कार्य हेतु कस्बे से एक ट्राली मोरम लेकर पीछे से टेंपो से घर आ रहे थे।

Report :  Vinay Singh
Update:2024-11-17 13:08 IST

सड़क हादसे में फुफेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, जानलेवा बना हेलमेट न लगाना (social media)

 (photo: social media )

Farrukhabad News: जनपद के थाना राजेपुर क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक ने टेंपों मोड़ रहे चालक को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे टेंपो चालक कई फीट उछलकर सड़क पर सिर के बल जा गिरा। वही बाइक सुबह तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से चारों को जिला अस्पताल लोहिया भिजवाया।चिकित्सक ने टेंपों चालक को मृत घोषित कर दिया।अन्य घायलों का उपचार जारी है।

जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट निवासी ज्ञानेंद्र सिंह सोमवंशी 48 पुत्र ब्रजराज का गांव में घर का निर्माण हो रहा है। रविवार सुबह निर्माण कार्य हेतु कस्बे से एक ट्राली मोरम लेकर पीछे से टेंपो से घर आ रहे थे। घर के पास पहुंचते ही बदायूं मार्ग पर जब टेंपो घर की तरफ उड़ा रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे ज्ञानेंद्र का सिर फट गया। दूसरी तरफ बाइक सवार ग्राम कनकापुर निवासी अपेद्र और सागर और अभी भी घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गई ।सभी हताहतों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया।इमरजेंसी चिकित्सक वैभव यादव ने टेंपों चालक को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।शव को मोर्चरी रखवाकर पुलिस सूचना भेज दी गई है।अन्य तीन घायलों का उपचार जारी है।

बाइक सवार सागर ने बताया कि उनका साथी अभी चला रहा था, वह मीठ(मांस)लेने के लिए कस्बा जा रहे थे।बाइक काफी तेजी टेपों से टकराई।थाना अध्यक्ष राजेपुर योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News