Farrukhabad News: कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में चोरी, कुछ ज्यादा ही बेखौफ हो गए चोर
Farrukhabad News: आधा दर्जन घरों में चोरो ने चोरियों की घटनाओं को अंजाम देकर कोतवाली कायमगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान लगा दिया है।;
Farrukhabad News: कानून व्यवस्था से बैखौफ हो चोरों ने कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में चोरो ने चोरियों की घटनाओं को अंजाम देकर कोतवाली कायमगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान लगा दिया है।पुलिस कागजों में गश्त करती रही इधर चोर खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे। लोगों का कहना है कि नगर क्षेत्र में आधा दर्जन घरों में चोरियां हो जाना कोतवाली कायमगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक प्रश्न चिन्ह है?
बताते है कि कोतवाली क्षेत्र के नगर के मोहल्ला जटवारा में आधा दर्जन घरों में चोरों ने चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गये। पहली चोरी कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला पाठक नई कालोनी निवासी अवधेश कुमार पुत्र जमादार सिंह के मकान में किराये के पर रहने आये गनेश कुमार पुत्र शंकर लाल घोडा बाजार, मऊरशीदाबाद कायमगंज के घर में हुई। चोरों ने मेन गेट का ताला उखाड कर 15000 नगदी व सामान चुरा लिया। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला कूँचा गंगा दरवाजा रामलखन राजपूत पुत्र कौशल घर में ताला तोड कर चोरी हो गई। विमला पत्नी रामलखन ने बताया कि एक जोडी तोड़ियां चांदी 100 ग्राम, नगद 5000 रुपये चोरी हो गये। घटना के समय महिला अपने मायके उदयपुरा इटावा घूमने गई थी।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला सधवाडा सरोजनी नगर निवासी राहुल पुत्र नरेन्द्र सिंह की पत्नी खुशबू भैइया दूज पर अपने मायके गढिय़ा फर्रुखाबाद गई थी। चोर ने बीती रात्रि मेन गेट का ताला तोड कर घर में रखे खडुआ, कंधनी पीतल के बर्तन 10,000 नगदी आदि चुरा लिये। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला निवासी ताराबती पत्नी बजेश कुमार की दुकान परचूनी की ताला तोड कर चोरी हो गई। चोर कपड़ और नगदी चोरी कर ले गये।इसी तरह अनीता शर्मा पत्नी बजेश शर्मा अपने मायके सुमौर गई थी। दो दिन पूर्व आज सुबह आई तो चोर घर में रखी चार अंगूठी, एक चेन, पायल, बच्चों के कड़े व 18 000 नगद ले गये। नगर क्षेत्र मे एक ही रात्रि में हुई चोरी की घटनाओं ने आम जनमानस को हिलाकर रख दिया है।