Fatehpur News: बिजली चेकिंग करने गए विजिलेंस इंस्पेक्टर सहित चेकिंग टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, केस दर्ज

Fatehpur News: बिजली चेकिंग करने गए विजिलेंस इंस्पेक्टर जूनियर इंजीनियर सहित चेकिंग टीम को चांदपुर गांव के ग्रामीणों ने खदेड़कर पावर हाउस में बंधक बना लिया था;

Report :  Ramchandra Saini
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-07-05 17:24 IST

पुलिस केसाथ बात करते चादंपुर गांव के ग्रामीण- फोटो न्यूज़ट्रैक  

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली चेकिंग करने गए विजिलेंस इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर और चेकिंग टीम के अन्य सदस्यों को ग्रामीणों के द्वारा खदेड़कर पावर हाउस में बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों पर बलवा करने के तहत राजस्व वसूली के सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले चांदपुर थाना क्षेत्र चांदपुर गांव का है जहां बिजली चेकिंग करने गए विजिलेंस इंस्पेक्टर जूनियर इंजीनियर सहित चेकिंग टीम को चांदपुर गांव के ग्रामीणों ने खदेड़कर पावर हाउस में बंधक बना लिया था। शुक्रवार को विजिलेंस इस्पेंक्टर अजय प्रताप सिंह और चांदपुर पावर हाउस के जूनियर इंजीनियर दीपेश कुमार टीम के साथ बिजली चोरी की चेंकिग और बिल वसूली करने के लिए गांव गए थे। जानकारी के मुताबित ग्रामीणों ने बिजली चेकिंग का विरोध किया तो विजिंलेस टीम की ग्रामीणों के साथ नोकझोंक हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को गांव के बाहर खदेंड़ दिया। और पावर हाउस में पहुंचकर बंधक बना लिया।

चांदपुर के ग्रामीण पुलिस अधिकारी के बात करते हुए- न्यूज़ट्रैक

पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया 

जानकारी के अनुसार पावर हाउस के एसडीओ प्रशांत शुक्ला की तहरीर पर चांदपुर थाना पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ जाफरगंज दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ग्रामीणों के द्वारा विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 8 नामजद और 200 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्यवाई की जा रही है।       

Tags:    

Similar News