Raebareli News: रायबरेली में खाटू श्याम मंदिर बनकर हुआ तैयार, 17 फरवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
Raebareli News: 31जनवरी से 13 फरवरी तक बाबा का अस्थाई निवास उन्ही के निवास पर किया गया जहां पर नित्य भगवान का भोग वह कीर्तन गुणगान नियमित रूप से हो रहे है।;
Raebareli News: रायबरेली जिले में अब बनकर तैयार हुआ खाटू श्याम का मंदिर श्री खाटू श्याम मंदिर की स्थापना कार्यक्रम 13 से 17 फरवरी के मध्य मां शीतला माता मंदिर अहिया रायपुर में संपन्न होंगे कार्यक्रम प्रभारी मोहित अग्रवाल ने बताया कि बाबा का शीश 29 जनवरी को खाटू श्याम मंदिर राजस्थान से लाया गया, बाबा को राजस्थान से लाने में गिरधर अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, राघव मुरारका, हरीश मुरारका, राजकमल अग्रवाल, गौरव जैन, पल्लव अग्रवाल, अनुराग मुरारका, रजत अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, मनीष खेतान, आदि लोगों उपस्थित थे बाबा का भव्य स्वागत 31 तारीख को विभिन्न समाज के लोगों द्वारा त्रिपुला चौराहे पर, श्याम मंदिर अहिया रायपुर पर किया गया है।
समिति के प्रबंधक श्री दिनेश खेतान जी ने बताया कि 31जनवरी से 13 फरवरी तक बाबा का अस्थाई निवास उन्ही के निवास पर किया गया जहां पर नित्य भगवान का भोग वह कीर्तन गुणगान नियमित रूप से हो रहे है।समिति के अध्यक्ष कलेक्ट्रेट के बाबूअमिय शुक्ला जी ने बताया कि 13 तारीख को सुबह कलश यात्रा जो चंपा देवी मंदिर से शुरू होकर मां शीतला माता मंदिर तक निकाली जाएगी शोभा यात्रा यह सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी।
समिति के वरिष्ठ सदस्य महेश नारायण अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा के उपरांत 13, 14 और 15 तारीख को यजमानों (22 जोड़ों) द्वारा बाबा की पूजा अर्चना करी जाएगी।समिति के सदस्य अभिषेक गोयल ने बताया कि 16 तारीख को प्रातः 8.30 बजे निशान यात्रा जो की चंदापुर मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर, कैपरगंज, कहारों का अड्डा, जहानाबाद चौकी व शहर के विभिन्न विभिन्न मार्गो से होते हुए मां शीतला माता के मंदिर पर आकर संपन्न कराई जाएगी
बाबा की निशान यात्रा में सर्वप्रथम आगे घोड़े उसके उपरांत डीजे साथी भजन गायक देवा शुक्ला और साहिल सिंह कानपुर से रहेंगे जो अपने प्यारे प्यारे भजनों से भक्तों को नाचते हुए हुए बाबा का निशान साथ में लेकर चलेंगे डीजे के उपरांत लगभग 500 लोग बाबा का निशान लेकर साथ चलेंगे उसके पीछे बाबा का रथ चलेगा जिसको सजाने के लिए कानपुर से कारीगर और कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा, यात्रा के मंदिर पहुंचने के उपरांत पुनः यजमानों द्वारा बाबा के अधिवास का कार्यक्रम प्रारंभ होगा ।
17 तारीख को प्रातः 11:00 बजे बाबा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा उसके उपरांत हवन होकर उसके उपरांत भक्तजनों और जनमानस के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है उसी दिन शाम को श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है जो शाम 7:00 बजे से लेकर रति 11:00 तक श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में संपन्न होगा जिसमें श्री विनोद कुमार गडोरिया बिन्नू जी बराकर से, डिंपल अग्रवाल कोलकाता से कुमार संजय मेरठ से आ रहे है जिनके द्वारा बाबा के प्यारे प्यारे भजनों से बाबा और भक्तों को रिझाया जायेगा। प्रेस वार्ता में उमेश सिकरिया, राजेश गादिया, भवेशअग्रवाल, गांगुली शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।