Fatehpur News: अलाव से ट्यूबवेल के छप्पर में लगी आग, वृद्ध किसान की जिंदा जलकर मौत

Fatehpur News: जिले के असोथर थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल के छप्पर अचानक आग लगने से उसमें सो रहे वृद्ध किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-02-11 16:51 IST

फतेहपुर में वृद्ध किसान की जलकर मौत (न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: जिले के असोथर थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल के छप्पर अचानक आग लगने से उसमें सो रहे वृद्ध किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृद्ध की मौत के बाद परिजनों को रो-रोक बुरा हाल है। वहीं आस-पास रहने वाले वृद्ध की मौत पर संदेह जता रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के असोथर थाना क्षेत्र के तबली का डेरा मजरे जरौली के रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध किसान रामराज पुत्र दशरथ ट्यूबवेल में बने छप्पर में सो रहे थे। तभी उसमें देर रात अचानक आग लग गई और जलता हुआ छप्पर वृद्ध किसान के ऊपर गिर गया। जिससे किसान की मौके पर जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब मृतक का पुत्र ट्यूबवेल पहुंचा तो जली हुई झोपड़ी और पिता का शव देख सन्न रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे राजू ने बताया कि पिता ट्यूबवेल में ही रहते थे। शनिवार रात को खाना खाकर अलाव जलाकर सो गए।

ट्यूबवेल के छप्पर में आग लगने से सो रहे वृद्ध पिता के ऊपर छप्पर गिर गया। जिससे उसकी चपेट में आने से पिता की मौत हो गई। मृतक के छह पुत्र और दो पुत्री थीं। जिसमें पुत्र रामचंद्र, रामकिशोर, रामबहादुर, मोहन, नन्हू,राजू और पुत्रियां राजदुलारी व सुशीला देवी हैं। मृतक की पत्नी और बेटा-बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है। आग लगने से हुई मौत के सूचना पर मौके पर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार और लेखपाल प्रदीप कुमार पहुंचे। थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्यूबवेल में लगे विद्युत तार और अलाव से छप्पर में आग लगने के कारण वृद्ध किसान की मौत हुई है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आबादी से 100 मीटर पर ही ट्यूबवेल बना हुआ है। ऐसे में छप्पर में आग लगने के बाद यह कैसे हो सकता है कि किसी को जानकारी न हुई हो। जबकि आस-पास कई मकान बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News