Fatehpur News: फीमेल डॉग के बच्चों की मनायी छठी, पशु प्रेमी ने कायम की मिसाल, लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को कराया भोज
Fatehpur News: पशु प्रेमी आल्हा बाबा ने डॉगी के बच्चों के छठी कार्यक्रम की योजना बनाई। रविवार की सुबह पूरे रीति रिवाज से कार्यक्रम का आयोजन हुआ।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर एक फीमेल डॉगी ने पहली बार बच्चों को जन्म दिया। इस अवसर पर पशु प्रेमी ने धूमधाम और जश्न के साथ डॉगी के बच्चों की छठी मनाई। इस दौरान घोड़े का डांस भी कराया गया। वहीं सैकड़ो लोगों ने इस छठी कार्यक्रम के अवसर पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाते हुए लोग डीजे की धुन पर थिरकते रहे। पशु प्रेम के इस बेमिसाल कार्यक्रम के आयोजन की चर्चा इलाके के साथ पूरे जिले में है।
धूमधाम के साथ बच्चों की मनाई गई छठी
धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव निवासी आल्हा बाबा खेती किसानी करते हैं। इन्होंने एक फीमेल डॉगी पाल रखी है। जिसे प्यार से पपी कहकर बुलाते हैं। बताया जा रहा है कि डॉगी पपी ने हाल ही में पहली बार 3 बच्चों का जन्म दिया है। इसके बाद पशु प्रेमी आल्हा बाबा ने डॉगी के बच्चों के छठी कार्यक्रम की योजना बनाई। रविवार की सुबह पूरे रीति रिवाज से कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
200 ग्रामीणों को निमंत्रण भी दिया गया। इस अवसर पर पहुंचे लोगों ने कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। वहीं आल्हा बाबा ने डीजे और घोड़ा भी मंगाया था। इस दौरान डीजे की धुन पर लोगों ने जमकर डांस किया। साथ ही लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए घोड़े का नाच भी कराया गया।
आल्हा बाबा ने बताया कि पपी उनके लिए बहुत लकी है। इस अवसर पर उन्होंने लजीज व्यंजनों से लेकर डीजे और घोड़े आदि की व्यवस्था के साथ घर और गांव की गलियों को रंग-बिरंगी झालरों से सजावाया था। इस सारी व्यवस्था में करीब 2 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इतना ही नही डॉगी और उनके बच्चों के पंजों में लाल रंग लगाकर महिलाओं ने सोहर गीत भी गाया।