Fatehpur News: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा, दबकर युवक की मौत

Fatehpur News: गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्भरी गांव के तीजातला के पास गांव के रहने वाले भोला का 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पासवान सुबह खेत की जोताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-07-14 15:24 IST

फतेहपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा (न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: जिले में ट्रैक्टर से खेत की जोताई करते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पास के तालाब में जाकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुचे परिजनों के सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा। पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्भरी गांव के तीजातला के पास गांव के रहने वाले भोला का 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पासवान सुबह खेत की जोताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था। खेत में जोताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पास के तालाब में जाकर पलट गया। जिसके नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई। खेत में काम कर रहे परिवार के अन्य लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को तालाब से निकालकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक के मौत से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के जीजा धनराज पासवान ने बताया कि वह तीन साल से ससुराल में रहकर मृतक साला सुरेंद्र के साथ खेती किसानी करता रहा। सुबह खेत की जोताई के दौरान के ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर पलट गया।एक बाद तो ट्रैक्टर पलटने के बाद बाहर निकल रहा था लेकिन फिर तालाब में दूसरी बार पलट जाने से साले की दबकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

पिता ने बेटे की हत्या का लगाया आरोप

थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि खेत की जोताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलटने से युवक की दबकर मौके पर मौत हुई है।मृतक के जीजा धनराज के सूचना पर मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News