Fatehpur News: ग्रामीणों ने पीएम-सीएम के नाम भेजा खून से लिखा खत, अन्न जल छोड़कर कर रहे सत्याग्रह

Fatehpur News: बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय और सड़क बनाओ संघर्ष समिति के आयोजक धर्मेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में 2 अक्टूबर से चले रहे सत्याग्रह में करीब तीन सौ गांव के ग्रामीण बैठे है।

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-10-06 16:35 IST

Fatehpur News (Pic:Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर से विजयीपुर तक 34 किलोमीटर लंबी पूरी तरह जर्जर सड़क के निर्माण कार्य की मांग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय और सड़क बनाओ संघर्ष समिति के आयोजक धर्मेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में 2 अक्टूबर से चले रहे सत्याग्रह में करीब तीन सौ गांव के ग्रामीण बैठे है।सत्याग्रह के पांचवे दिन प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिले की सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और जिलाधिकारी के नाम खून से खत लिखकर जर्जर सड़क को बनावने की मांग किया गया है।

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय और सड़क बनाओ संघर्ष समिति के आयोजक धर्मेंद्र दीक्षित ने बताया कि विगत 5 दशक से भी ज्यादा समय होने के बाद भी गाजीपुर से विजयीपुर तक 34 किलोमीटर सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो गया है और सड़क मार्ग पर मौत के बड़े बड़े गड्ढा होने से आये दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है।

अगर कोई गर्भवती महिला को जिला अस्पताल लेकर जाना हो तो अस्पताल पहुचने से पहले ही दम टूट जाता है जैसे कि अभी एक सप्ताह पहले दो गर्भवती महिलाओं की मौत  इसी मार्ग पर हो चुकी है। कागज में सड़क के निर्माण को पूरा दिखाया जा रहा है। जबकि वास्तविकता में कुछ नही बना है यहां तक कि भाजपा से दूसरी बार विधायक है जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री है उसके बाद भी नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है। जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरु नही होता अन्न जल छोड़कर सत्याग्रह पर बैठे रहेंगे।


Tags:    

Similar News