Fatehpur News: पैदल जा रहे युवक को मोटर साइकिल सवार ने मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत

Fatehpur News: खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरइन गांव के समीप एक पैदल जा रहे हैं युवक को तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक को टक्कर मारने के बाद मोटर साइकिल सवार मौके से फरार होने में सफल रहा।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-01-24 18:32 IST

Young man died after being hit by a bike. (Photo: Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरइन गांव के समीप एक पैदल जा रहे हैं युवक को तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। युवक को टक्कर मारने के बाद मोटर साइकिल सवार मौके से फरार होने में सफल रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए हरदो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पूरइन गांव निवासी बच्चा (30) किसी जरूरी काम से पैदल जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ्तार जा रहे मोटर साइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा। उधर राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नेशनल हाईवे एंबुलेंस द्वारा घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को लगी तो कोहराम गया। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहा पुलिस ने

खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि पूरइन गांव के निकट एक मोटर साइकिल सवार ने युवक को टक्कर मार दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो में भर्ती कराया था, जहां उपचार दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले मोटर साइकिल सवार की तलाश की जा रही है। 

Tags:    

Similar News