Fatehpur News: राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

Fatehpur News: राष्ट्रवादी पार्टी ने कहा युवाओं के हित में सरकारी नौकरी दी जाए और हर विभाग में वैकेंसी निकाली जाए। जिससे बेरोजगार युवाओं से किया गया सरकार का वादा पूरा हो सके।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2025-02-01 16:14 IST

राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन (Photo- Social Media)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से 6 माह का समय निस्तारण के लिए दिया है।

बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय मांग पत्र देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि "युवाओं को रोजगार देने के नाम पर फरवरी 2023 में प्रदेश सरकार ने लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर मीट में विभिन्न उद्योगपतियों के सहयोग से 40 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट कराया था। जिसमें एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन ऐसा नही हुआ और युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।

युवाओं के लिए रोजग़ार की मांग

युवाओं के हित में सरकारी नौकरी दी जाए और हर विभाग में वैकेंसी निकाली जाए। जिससे बेरोजगार युवाओं से किया गया सरकार का वादा पूरा हो सके। जिले के हर चौराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जाए जिससे आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो।

बिजली के बिल में अनियमितता को दूर करने की मांग

साथ ही वर्तमान समय में बिजली का बिल 14 सौ से लेकर 18 सौ रुपये तक आ रहा है। जिस पर विद्दयुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि बिजली के बिल सही कराया जाए जिससे उपभोक्ताओं पर अलग से कोई बोझ न पड़े।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी 5 मांगों को अगर 6 माह के अंदर पूरा नही किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा।ज्ञापन देने वाले लोगों में मंजू देवी,कमलेश,राम मनोहर,राज कुमार,सरोज,नेहा देवी,उदय वीर सिंह,सरोज कुमारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News