Fatehpur News: जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, धू-धू कर जलने लगी कार
Fatehpur News: गांव से वापस आते समय मिर्जापुर भिटारी गांव के पास तेज में आ रही कार से सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कार बाइक में जोरदार टक्कर से एक युवक की मौत
जिले के हुसैनगज थाना क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले राम आसरे सिंह का 30 वर्षीय पुत्र आदित्य प्रताप सिंह उर्फ शिशु गुरुवार के दिन घर से बाइक लेकर जमरवा के पास अपने गांव किसी काम के लिए गया था। गांव से वापस आते समय करीब 4 बजे के आस पास मिर्जापुर भिटारी गांव के पास तेज में आ रही कार से सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतना जोरदार रहा कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में आग गई।
कार में आग लगने से डलमऊ रोड पर अफरा तफरी मच के बीच सड़क मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। हादसा के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार में आग लगने के सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुची और कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया लेकिन जबतक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया
थाना प्रभारी सत्य पाल सिंह ने बताया कार और बाइक के टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और कार में आग लगने से जल गई है।फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के भाई दीपू सिंह के सूचना पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।