Fatehpur News: छेड़खानी की शिकायत करने पर युवक ने की युवती की पिटाई, वीडियो वायरल, युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
Fatehpur News: युवती अपने माँ के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 21 सितंबर के दिन वह हैंडपंप पर पानी भर रही थी।
Fatehpur News: जनपद में युवती के साथ युवक ने छेड़खानी किया, जिसकी शिकायत युवती ने युवक के परिजनों से करने पर युवक ने परिवार के लोगों के साथ युवती को दौड़ाकर पिटाई कर दिया। परिवार के लोग जब बचाने आये तो उनको भी पीट दिया। मारपीट का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्यवाही के बजाए परिवार के लोगो का चालान कर दिया है।
जिले के ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती अपने माँ के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 21 सितंबर के दिन वह हैंडपंप पर पानी भर रही थी। गांव का एक युवक आया और वीडियो बनाते हुए हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर घसीटकर घर के अंदर ले जाने का प्रयास किया।
इसी बीच युवक के परिजन आ गए तो उनसे शिकायत करने पर सभी लोगों ने मेरी पिटाई कर दिया। बेहोश होने पर पानी डालकर होश में लाने के बाद फिर पिटाई करते रहे। चीख पुकार सुनकर जब माँ और बहन आयी तो दोनों को युवक के परिजनों ने पिटाई कर दिया। 112 में डायल करने पर पुलिस पहुंची तो हम लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने आरोपी युवक व परिवार के लोगों पर कार्यवाही की मांग किया है।
थाना पुलिस में तहरीर दिया तो उल्टा माँ व चाचा का चालान कर दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया गया था। युवती के द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। युवक को फंसाने के लिए इस तरह का आरोप लगा रही है। छेड़खानी की बात पूरी तरह से गलत है।