Jhansi News: इधर बेटे का जन्म हुआ और उधर पिता की हो गई मौत
Jhansi News: परिजनों के मुताबिक सुंदर लाल पिछले दिनों खेत पर गया हुआ था जहां उसने अज्ञात कारणों से विषाक्त खा लिया था।;
Jhansi News (Social Media)
Jhansi News: जरा सोचिए, वह परिवार खुशियां मनाए या फिर दुख। जिसके यहां एक बेटे ने जन्म लिया तो वहीं दूसरी ओर उसी बेटे के पिता की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जालौन के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले लगभग 28 वर्षीय सुंदर लाल अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों के मुताबिक सुंदर लाल की पत्नी गर्भवती थी। वह पिछले दिनों खेत पर गया हुआ था। जहां उसने अज्ञात कारणों से विषाक्त खा लिया। समय रहते परिजनों को इसकी जानकारी हो गई और उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के पहले मृतक की पत्नी के घर बेटे ने जन्म लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झपकी आने से चालक गिरा, फसा ट्रैक्टर में, हुई मौत
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में झपकी आने से चालक ट्रैक्टर से गिरकर लीवर में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा में रहने वाला राजा ट्रैक्टर चालक था। वह बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स पर काम करता था। परिजनों के मुताबिक खाना खाने के बाद जब वह ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहा था तभी अचानक नींद की झपकी आ गई और वह गिरकर ट्रैक्टर के लीवर में फंस गया। आनन-फानन में ट्रैक्टर रुकने के बाद उसे लीवर से निकाला गया और उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।