Meerut News: शौचालय का टैंक साफ करने गए पिता पुत्र हुए जहरीली गैस के शिकार, बेटे की मौत, पिता गंभीर

Meerut News: शौचालय के टैंक की सफाई के दौरान पिता बेटे जहरीली गैस के शिकार हो गए।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-05-11 11:37 IST

शौचालय का टैंक साफ करने गए बाप बेटा हुए जहरीली गैस के शिकार

Meerut News: मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत गाँव बठैन कला में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब गांव के ही चंचल मुकेश के मकान में बने शौचालय के टैंक की सफाई करने उतरे बाप बेटे टैंक के अंदर ज़हरीली गैस का शिकार हो गए। ज़हरीली गैस की चपेट में आने से बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी, तो वही पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

टैंक की सफाई के दौरान मोके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गाँव मे रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए। जो कि टैंक के अंदर फसे पिता पुत्र को निकालने में जुट गए। लोगो का कहना है कि मोके से मकान स्वामी चंचल एवं मुकेश फरार हो गए।

टैंक में फंसे पिता पुत्र को बाहर निकाला

घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस भी देर रात मोके पर पहुँच गयी। पुलिस के पहुँचने के बाद वाल्मीकि समाज के लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंक में फंसे पिता पुत्र को बाहर निकाला। इस मौके पर पुत्र ऋतिक की दर्दनाक मौत हो गयी। तो वही पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल पिता को आननफानन में उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और मृतक ऋतिक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगो ने मकान स्वामी पर टैंक की सफाई करने के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बचाव न करने का आरोप लगाया। पूरे मामले को लेकर पुलिस परिजनों के बताने के अनुसार घटना की जांच में जुट गई है।

मुख्यमंत्री ने दिया मदद का भरोसा

 उधर जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम कमलेश गोयल ने घायल पिता सुरेंद्र का अस्पताल जाकर हाल जाना और पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद का भरोसा दिया।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Tags:    

Similar News