महिला सिपाही की आशिकी: प्यार में हुई नाकाम, प्रेमी कांस्टेबल को उतारा मौत के घाट
इस मामलें का खुलासा इटावा पुलिस ने किया । इटावा पुलिस ने अयोध्या में रामजन्मभूमि थाने पर तैनात सिपाही योगेश चैहान की हत्या के मामलें में इसी थाने में तैनात महिला सिपाही मंदाकिनी को हत्या की साजिश में शामिल उसकी दो बहनों तथा दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।;
लखनऊ: मोहब्बत और आशिकी में लोग किसी भी हद से गुजर जाते है। प्यार और इश्क के जुनून में पड़े कई लोग अपनी जान दे देते है तो कई ऐसे भी होते है जो दूसरों की जान लेने से भी गुरेज नहीं करते है। लेकिन अयोध्या में रामजन्मभूमि थाने में एक महिला सिपाही के सिर पर मोहब्बत का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसे इसमे नाकामी बर्दाश्त नहीं हुई और उसने उसी का कत्ल करवा दिया, जिससे वह बेइंतहा प्यार करती थी।
ये भी पढ़ें:मथुरा के इस मंदिर पर फैसला: दर्शन के लिए व्याकुल भक्त, कोर्ट के आदेश पर नजर
मामलें का खुलासा इटावा पुलिस ने किया
इस मामलें का खुलासा इटावा पुलिस ने किया । इटावा पुलिस ने अयोध्या में रामजन्मभूमि थाने पर तैनात सिपाही योगेश चैहान की हत्या के मामलें में इसी थाने में तैनात महिला सिपाही मंदाकिनी को हत्या की साजिश में शामिल उसकी दो बहनों तथा दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला सिपाही मंदाकिनी को रामजन्मभूमि थाने में तैनात योगेश चैहान से मोहब्बत हो गई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या के रामजन्मभूमि थाने में तैनात महिला सिपाही मंदाकिनी को इसी थाने में तैनात योगेश चैहान से मोहब्बत हो गई। मंदाकिनी, योगेश से शादी करना चाहती थी लेकिन योगेश ने मना कर दिया। इस पर महिला सिपाही मंदाकिनी की दो बहनों ने भी योगेश से बात कर उसको शादी के लिए राजी करने की कोशिश की। इस पर भी योगेश ने शादी के लिए हां नहीं की। योगेश के इस रवैये से नाराज तीनों बहनों ने उसकी हत्या करने की योजना बना डाली और इसके लिए दो सुपारी किलर्स को भी 01 लाख रुपये में तय कर लिया।
ये भी पढ़ें:सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां, बिहार में भरेंगे हुंकार, यहां करेंगे चुनावी सभाएं
बीती 07 अक्टूबर को अयोध्या से छुट्टी लेकर मंदाकिनी व योगेश दोनों अपने-अपने घरों के लिए बस से निकले थे। यहां से योगेश को मथुरा जाना था। इसी बीच मंदाकिनी की दोनों बहने सुपारी किलर्स के साथ वहां पहुंच गई और मथुरा जाने के लिए वाहन की तलाश कर रहे योगेश को अपनी कार में बैठा लिया और रास्ते में ही सिर पर लोहे की राड से वार करके योगेश की गला दबा कर हत्या कर दी और उसके शव को फेंक दिया।
मनीष श्रीवास्तव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।