फिरोज खान समर्थक दलित प्रोफेसर से उलझे छात्र, वीसी तक पहुंचा मामला
गौरतलब है कि प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति सँस्कृत विद्या धर्म विधान संकाय में हुई है जिसका छात्र लगातार विरोध कर रहे है छात्रों का कहना है कि संस्कृत विद्या धर्म विद्यान संकाय में गैर हिन्दुओ का प्रवेश संकाय के नियम के विरुद्ध है।
वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विद्यान संकाय में मुश्लिम प्रोफ़ेसर की नियुक्ति को लेकर छात्रों के आंदोलन एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। इस बीच सोमवार को सोमवार को संस्कृत विद्या धर्म कला संकाय में उस समय अफ़रातफ़री मच गई जब छात्रों के एक गुट ने फिरोज खान का समर्थन करने वाले दलित एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शांति लाल सालवी के ऊपर हमला करने की कोशिश की। प्रोफेसर ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने वीसी को पूरी घटना से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें—Miss Universe 2019: वर्तिका सिंह ने 90 सुंदरियों को दी टक्कर, इनके बारे में जानें
अपनी मांगों पर अड़े छात्र
दूसरी तरफ छात्र अपनी मांगों पर अड़े है। छात्रों ने संकाय में ही धरना शुरू कर दिया। छात्रों का आंदोलन तेज होने लगा है। छात्र फिरोज खान की नियुक्ति को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। छात्रों ने क्लास और परीक्षा का बहिष्कार किये हुए है। छात्रों की माने तो विश्व विद्यालय प्रशासन का रवैया सही नहीं है।
विश्वविद्यालय प्राशासन पर वादाखिलाफी का आरोप
छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया गया। और नॉए छात्रों की मांगों पर विचार हुआ। यही वजह है कि एक फिर से छात्र धरना देने पर विवश हुए हैं। छात्रों के अनुसार मंगलवार से वे आमरण अनशन पर बैठेंगे।
ये भी पढ़ें—रॉबर्ट वाड्रा को बड़ी राहत! तो अब इसलिए जायेंगे विदेश
गौरतलब है कि प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति सँस्कृत विद्या धर्म विधान संकाय में हुई है जिसका छात्र लगातार विरोध कर रहे है छात्रों का कहना है कि संस्कृत विद्या धर्म विद्यान संकाय में गैर हिन्दुओ का प्रवेश संकाय के नियम के विरुद्ध है।