नोएडा से फर्जी महिला आईएफएस अफसर गिरफ्तार

फर्जी आईएफएस अफसर जोया खान  को थाना बिसरख पुलिस ने और उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जोया खुद को विदेश मंत्रालय का संयुक्त सचिव बताकर नोएडा मेरठ सहित कई जनपदों की पुलिस से एस्कॉर्ट हासिल करती थी।

Update:2019-04-04 18:41 IST

नोएडा: फर्जी आईएफएस अफसर जोया खान को थाना बिसरख पुलिस ने और उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जोया खुद को विदेश मंत्रालय का संयुक्त सचिव बताकर नोएडा मेरठ सहित कई जनपदों की पुलिस से एस्कॉर्ट हासिल करती थी।

वही कई बार वह खुद को यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन सिक्योरिटी काउंसिल की अधिकारी बता कर अपना प्रभाव दिखाती थी, तथा दिल्ली एनसीआर में अनुचित कार्यों को अंजाम देती थी।

यह भी पढ़ें.....‘रामराज और निषाद’ मिलन पर मना जश्न, सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि गुरुवार को एक सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी आईएफएस अफसर बन कर अनैतिक कार्य करने वाली महिला जोया खान व उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें.....मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया ‘टिक टॉक’ पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला अपने आप को आईएफएस अधिकारी बताकर तथा यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन सिक्योरिटी काउंसिल कि अधिकारी बताकर दिल्ली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा व गुड़गांव पुलिस का एस्कॉर्ट हासिल करती थी। उन्होंने बताया कि इसके पास से बरामद मर्सिडीज कार पर यूएन का स्टीकर भी लगा है।

यह भी पढ़ें.....बाराबंकी घूस मामले में पुलिस अधीक्षक निलंबित

उन्होंने बताया कि यह महिला कुछ समय पूर्व गौतम बुद्ध नगर में उनसे मिलने आई। इसके साथ एस्कॉर्ट लगा था। शक होने पर जब जांच की गई तो पता चला कि यह महिला फर्जी अधिकारी बन कर घूम रही है। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि उक्त महिला ने फर्जी अधिकारी बनकर कितने लोगों के साथ ठगी की है।

यह भी पढ़ें.....कॉमेडियन राजपाल यादव थामेंगे कांग्रेस का ‘हाथ’, मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव!

उन्होंने बताया कि महिला से एक फोन बरामद हुआ है, जिसमें एक एप डाउन लोड है, जिसके माध्यम से यह वॉइस चेंज करके खुद फोन करती थी। वह आईएफएस अधिकारी के पीए अनिल शर्मा बनकर पुलिस अफसरों से बात करती थी, तथा पुलिस अफसरों पर प्रभाव डाल कर एस्कॉर्ट हासिल करती थी।

यह भी पढ़ें.....एक ऐसा देश, जहां लोग घर बैठे ही देते हैं वोट, जानें उसके बारे में सब कुछ…

वैभव कृष्ण ने बताया कि उक्त महिला ने यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन सिक्योरिटी काउंसिल के नाम से एक फर्जी ई-मेल आईडी बना रखी है। जिसके माध्यम से यह विभिन्न जनपदों के पुलिस कप्तानों को मेल करती है, तथा उसके आधार पर एस्कॉर्ट प्राप्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें.....देशद्रोहियों की समर्थक है कांग्रेस: योगी

एसएसपी ने बताया कि मेरठ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान महिला का वहां उपस्थित होना तथा भारत की गोपनीय सूचना विदेश मैं उपलब्ध कराने का अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है। गिरफ्तार पति पत्नी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News