खूनी झड़प से थर्राया बाराबंकी, तेजाब के हमले से कई लोग झुलसे
मामूली कहासुनी कितना बड़ा रूप ले लेती है यह बात बाराबंकी की इस घटना से समझा जा सकता है जहाँ मामूली कहासुनी से शुरू हुई मारपीट तेजाब के हमले तक पहुँच गयी और अब मामला पुलिस तक पहुँच गया।;
बाराबंकी: मामूली कहासुनी कितना बड़ा रूप ले लेती है यह बात बाराबंकी की इस घटना से समझा जा सकता है जहाँ मामूली कहासुनी से शुरू हुई मारपीट तेजाब के हमले तक पहुँच गयी और अब मामला पुलिस तक पहुँच गया। तेजाब से हमले से घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है । पुलिस भी मामले की जाँच में जुट गयी है ।
ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा का एलान: BJP-JDU और LJP मिलकर लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव
एक पक्ष ने तेजाब से हमला कर दिया
बाराबंकी जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे में देर शाम कुछ लोगों में मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गयी । इस मारपीट ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे जिससे लोग दहशत में आ गए । कुछ देर बाद एक पक्ष ने तेजाब से हमला कर दिया जिससे एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया और पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट कर तह तक जाने का प्रयास कर रही है ।
पीड़ित पक्ष प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव ने बताया
इस मामले पीड़ित पक्ष प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने घर के बाहर कुर्सी डालकर बैठा था तभी मोहल्ले के कुछ लोग उस पर हमला कर दिए और तेजाब भी फेंक दिया । दूसरी पीड़ित महिला मीरा श्रीवास्तव ने बताया कि वह और उसका एक बेटा घर पर अकेले थे तभी दूसरी तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे और फिर कुछ देर बाद तेजाब से हमला कर दिया गया । मारपीट की शुरुआत कैसे हुई इस बात पर उसने बताया कि उन्हें नही पता मगर सबने शराब पी रखी थी ।
ये भी पढ़ें:पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: बदमाशों की हुई हालत खराब, मिली ये बड़ी सफलता
इस मामले बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि नगर कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे के रहने वाले प्रशान्त श्रीवास्तव ने कल शाम सूचना दी थी कि उनका अपने पड़ोसी से विवाद होने के कारण मारपीट हुई है जिसमें उनके पड़ोसी ने उनके और उनके परिवार के ऊपर एसिड फेंक दिया है ।
पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाया
पुलिस इस सूचना पर पहुँची और पीड़ित का मेडिकल करवाया और मेडिकल में जब एसिड की पुष्टि हो गयी तो प्रशान्त के पड़ोसी जो सुनार है को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारम्भिक जाँच में यह बात सामने आई है कि मारपीट के दौरान प्रशान्त के पड़ोसी ने अतिउत्तेजना में आकर जिस एसिड से जेवर साफ करते है उसे एक बड़े बर्तन में भरकर इनकी ओर उछाल दिया था जिससे यह लोग घायल हो गए । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आज उन्हें जेल भेजा जा रहा है । एसिड की दुकानों पर भी निगरानी की जाएगी ।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।