लखनऊ: राजधानी में लंबे समय से चर्चा में रही 'पद्मावत' फिल्म आज (25 जनवरी) रिलीज हो गई। फन मॉल के मल्टीप्लेक्स में पहले दिन पहले शो में बवाल की आशंका के चलते नाम मात्र के दो दर्जन दर्शकों ने फिल्म देखी। फन मॉल के बाहर से लेकर मल्टीप्लेक्स तक सुरक्षाकर्मी तैनात थे। फिल्म खत्म होने पर सभी का पहला कमेंट था कि अरे इसमें तो कुछ नहीं था हम बेकार ही डर रहे थे।
सुबह से ही फन मॉल के बाहर पुलिस और प्राइवेट सुरक्षाकर्मी भारी संख्या में तैनात थे। जो एक अनजाने तनाव का संकेत दे रहे थे। आपस में रणनीति की चर्चा करते हुए वह कह रहे थे, कि अगर विरोध-प्रदर्शन करने कोई आता है तो उसे अंदर घुसने से रोकना है। हालांकि, जब शो का समय होने तक कोई नहीं आया तो वह भी रिलेक्स हो गए।
...बस था अनचाहा डर
दरअसल, लोगों का डर किसी अश्लील या भयानक दृश्य को लेकर नहीं था। उन्हें यह लग रहा था कि फिल्म में कुछ तो ऐसा जरूर होगा, जिसे लेकर लोग सुप्रीम कोर्ट के ग्रीन सिग्नल देने के बाद विरोध कर रहे हैं। दूसरा डर, उन्हें उस बवाल का लग रहा था कि कहीं लोग सिनेमाघरों या माल के बाहर हंगामा न शुरू कर दें। या टिकट लेकर अंदर आ गए हों और विवादित दृश्य परदे पर आते ही बवाल शुरू हो जाए।
'इसमें तो कुछ विवादित नहीं लग रहा'
इतना ही नहीं, जो लोग फिल्म देखने गए भी थे वह शो शुरू होने के समय तक दायें-बाएं टहलते रहे। हां, पहले दिन पहले शो में नौजवान लड़के लड़कियों को जोरदार शिरकत रही। सबने फिल्म का मजा लिया। इंटरवल के दौरान ही उनकी आपस में बात शुरू हो गई थी, कि इसमें बवाल किस बात को लेकर था। कोई भी बवाल की वजह नहीं समझ पा रहा था। एक लड़की तो फिल्म खत्म होते ही जोर से ताली बजाकर बोली मजा आ गया। एक अन्य महिला ने कहा, कि 'इसमें तो कुछ विवादित नहीं लग रहा है।' कुछ लड़कों का ग्रुप दिखा तो वह आपस में बात कर रहे थे कि अलाउद्दीन के मुकाबले राणा का करेक्टर कुछ दबा दिया है। अलाउद्दीन और पद्मावती दोनो के किरदार ने प्रभावित किया।