व्यापारी की पत्नी का चीरहरण: महीनों तक सामूहिक दुष्कर्म, 3 साल बाद केस दर्ज

व्यापारी की पत्नी को भी बंधक बनाकर 88 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना की प्राथमिकी अपर पुलिस महानिदेशक आगरा के आदेशों पर कोतवाली नगर में आज दर्ज कर ली गई है।

Update:2020-09-24 19:11 IST
व्यापारी की पत्नी का चीरहरण: महीनों तक सामूहिक दुष्कर्म, 3 साल बाद केस दर्ज

एटा: जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 3 साल पहले व्यापारी का अपहरण कर 700000 लूट कर बंधक बना फिरौती की रकम लेकर आई व्यापारी की पत्नी को भी बंधक बनाकर 88 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना की प्राथमिकी अपर पुलिस महानिदेशक आगरा के आदेशों पर कोतवाली नगर में आज दर्ज कर ली गई है।

ये था पूरा मामला

घटना के आरोपियों में एक स्वयं को पत्रकार बताता है वहीं एक भाजपा नेता सहित महिला व्यापारी तथा उसका भाई भी नामजद किया गया है। घटना क्रम के अनुसार जनपद फिरोजाबाद के टूंडला कस्बा निवासी अनिल शुक्ला मोवीऑयल लुब्रिकेंट सप्लाई का व्यापार करते हैं। जिनसे जीटी रोड एटा स्थित गोस्वामी ऑटोमोबाइल की स्वामी विमलेश गोस्वामी द्वारा 2500000 रुपए का मोवीऑयल खरीदा गया। जिसमें कुछ रूपया नगद देने के पश्चात दो चेक 17 लाख 60 हजार रुपया दे दिए गए लेकिन बाद में उनके द्वारा फोन कर चेक न लगाने तथा नगद रुपया ले जाने की बात कही गई।

ये भी पढ़ें: IPL 2020, RCB vs KXIP Live: थोड़ी देर में पंजाब और बैंगलोर के बीच भिड़ंत

दिनांक 13 नवंबर 2017 को जब व्यापारी अनिल शुक्ला पैसा लेने गोस्वामी ऑटो मोबाइल पर विमलेश गोस्वामी के पास पहुंचा तो उन्होंने 700000 नगद देकर अपने ही आदमी जसवंत यादव जो स्वयं को पत्रकार बताता है के साथ उसकी गाड़ी में बैठा दिया। जिसने आगरा रोड स्थित हजारा नहर पर अपने दो अन्य साथियों के साथ तमंचा लगाकर रुपया लूट लिया और व्यापारी अनिल शुक्ला को बंधक बनाकर दरगपुर गांव स्थित ट्यूबवेल के गड्ढे में हाथ पैर बांधकर डाल दिया।

पत्नी से मांगी थी फिरौती की रकम

3 दिन बाद जसवंत यादव द्वारा व्यापारी को छोड़ने की एवज में उसकी पत्नी विमलेश से एक करोड़ रूपया की मांग की गई। व्यापारी की पत्नी 23 तोला सोना 1 किलो चांदी तथा 450000 नकद लेकर पहुंची तो जसवंत यादव विमलेश गोस्वामी नरेंद्र उपाध्याय प्रेम गोस्वामी उर्फ मामा द्वारा अपहत की पत्नी मिथिलेश को भी बंधक बनाकर अपने घर की तीसरी मंजिल में 88 दिनों तक रखा तथा लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए 25 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी आन्दोलन

इतना ही नहीं उसकी दो गाड़ियां यूपी एके 8305 सियाज तथा यूपी 83 ए एफ 6251 डिजायर घर में रखे चेक बुक एटीएम रुपया पैसा तथा जमीन आदि के कागजात भी उसके घर टूंडला से जबरन दबंगई से ले आए। पीड़ित व्यापारी सामूहिक दुष्कर्म की शिकार महिला न्याय की गुहार लगाती दर-दर की ठोकरें खाती रही लेकिन उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। लंबे समय तक प्रयासों के बाद आज अपर पुलिस महानिदेशक आगरा के आदेशों पर पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने बताया की घटना करीब 3 वर्ष पूर्व की है इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट: सुनील मिश्रा

Tags:    

Similar News