Lucknow: बीजेपी विधायक प्रतिनिधि पर दर्ज हुई FIR, महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया अश्लील वीडियो
Lucknow: लखनऊ उत्तरी से BJP विधायक नीरज बोरा के प्रतिनिधि पर गुडंबा थाना क्षेत्र में FIR दर्ज कराई गई है। आरोप है कि एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर गंदा और अश्लील वीडियो बनाया।;
Lucknow: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में लखनऊ उत्तरी से बीजेपी विधायक नीरज बोरा के प्रतिनिधि पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर गंदा और अश्लील वीडियो बनाया और इसीके साथ महिला को बदनाम करने के लिए व्हाट्सएप स्टेटस पर तस्वीरें भी लगाई है।
वहीं लखनऊ उत्तरी से बीजेपी विधायक नीरज बोरा (BJP MLA Neeraj Bora) का कहना है कि अवधेश कुमार मेरे प्रतिनिधि नहीं हैं। कार्यालय में काम करते थे और इन्हें तीन माह पूर्व कार्यमुक्त किया जा चुका है। यह कृत्य हम और हमारे कार्यालय की जानकारी में नहीं रहा है।
निजी जीवन में कोई क्या कर रहा है, इससे मेरा कोई सरोकार नहीं है- नीरज बोरा
उन्होंने कहा कि निजी जीवन में कोई क्या कर रहा है, इससे मेरा कोई सरोकार नहीं है। कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। यदि कोई अनैतिक गतिविधि में सम्मिलित हो तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। यदि इस तरह का कोई प्रकरण है तो पुलिस जांच कर कठोर कार्यवाही करे।