बिजनौर में हादसाः घरों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
गांव में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई। जिसमें आंगन में बंधी एक गाय जलकर राख हो गई। जबकि घर में रखा..
बिजनौरः गांव में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई। जिसमें आंगन में बंधी एक गाय जलकर राख हो गई। जबकि घर में रखा सभी घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया । आनन-फानन में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीन घरों का सामान जलकर राख हो चुका था । सूचना पर पहुंचे कानूनगो व लेखपाल ने घटनास्थल का जायजा लिया। उधर इस घटना के बाद तीनों परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि थाना नगीना देहात क्षेत्र के गांव टांडा माई दास में मुन्नू के मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। मुन्नू सिंह उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। घर में सिलाई का काम कर रही एक युवती ने भागकर जान बचाई।
तो वही आंगन में बंधी एक गाय व घरेलू सभी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण पीड़ित परिवारों का लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगीना व पुलिस बल ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।
फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबूः
गौरतलब है कि फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। उधर घटना की सूचना पर पहुंचे लेखपाल हरीराज व कानूनगो ने घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही। उधर आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आसपास के कुछ घरों में भी आग लगने के कारण उनका घर में रखा सामान जलकर राख हो गया है। इस आग से तीन परिवारों के घरों में रखा सामान जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आंगन में बंधी गाय जिंदा जल गई। इसके साथ ही घर में रखे अनाज भी जल कर राख हो गई।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।