Maharajganj News: महराजगंज में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित
Maharajganj News: विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से आठ फरवरी के मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित कराई जाएगी।;
Maharajganj News: खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित होने वाली वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनपद में दूसरे चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी तक कराई जाएगी। परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपादित कराना होगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा है, कि परीक्षाओं के आयोजन की रिकार्डिंग प्रधानाचार्य द्वारा डीवीआर में सुरक्षित रखी जाएगी ताकि आवश्यकता के अनुरूप मांगे जाने पर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं गत वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर संपन्न कराई जाएंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
10 जनवरी से वेबसाइट पर होगी क्रियाशील
प्राप्तांकों को अपलोड किए जाने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट पर क्रियाशील हो जाएगी। विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से आठ फरवरी के मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित कराई जाएगी। डीआइओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है, कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश के अनुसार परीक्षा समय पर कराना सुनिश्चित करेंगे।