लखनऊ: लोकभवन में आग को लेकर भगदड़, पंचम तल पर है CM योगी का दफ्तर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में आग लग गई है। लोकभवन के पंचम तल पर ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कार्यालय है। आग लगने के बाद लोक भवन में अफरा-तफरी मच गई है।

Update: 2019-06-13 10:22 GMT

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लोकभवन में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसी बिल्डिंग में पंचम तल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी दफ्तर है। आग लगने की वजह का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसके अलावा किसी तरह के कोई नुकसान की जानकारी नहीं है।

आग लोक भवन की छठीं मंजिल से सी ब्लॉक में लगी थी। इस मंजिल पर गृह विभाग का दफ्तर है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कई वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें...विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में खिलने वाला है कमल : केशव प्रसाद मौर्या

हादसे के वक्त वह बिल्डिंग में मौजूद नहीं थे। हादसे के तुरंत बाद लोकभवन के ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ग्राउंड फ्लोर पर चेकिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें...इस शहर में कम्पनियां कर्मचारियों को घर से काम करने पर देंगी वेतन

सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्राउंड फ्लोर से बाहर कर दिया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया है और किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News