राजधानी के कृषि भवन में लगी आग, जलकर राख हुए कई जरूरी दस्तावेज

प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में आग लगने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार (14 सितम्बर) को राजधानी लखनऊ के कृषि भवन में भी आग

Update:2017-09-14 13:08 IST

लखनऊ: प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में आग लगने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार (14 सितम्बर) को राजधानी लखनऊ के कृषि भवन में भी आग लगने से जरूरी फाइलें स्वाहा हो गई। इसके पहले भी कई भवन आग की चपेट में आ चुके हैं। आग कृषि भवन के दूसरे तल पर लगी।

जलकर राख हुए जरूरी कागजात

- आग कृषि भवन के सेकंड फ्लोर पर लगी जहां जरूरी फाइलें पड़ी हुई थी।

- आशंका लगाई जा रही है कि इसमें कई घोटालों की फाइलें थी जो जलकर राख हो गई।

- डेढ़ घण्टे में फायर की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की।

- वहीं ऑफिस खुलने से पहले ही लगी आग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

- अभी अफसर आग के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं।

- विभाग में सुगबुगाहट है कि घोटाले दबाने के लिए ये किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

बापू भवन और इनकम टैक्स विभाग में भी लगी थी आग

- बापू भवन के दूसरे तल पर आग लगी थी। जानकारी के अनुसार इस तल पर कई विभागों से जुड़ी अहम फाइलें रखी हुई थीं।

- इनकम टैक्स कार्यालय में भी आग लगी थी। वहां आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं पाये गए। जिस वक्त आग लगी - उस समय कार्यालय में सैकड़ों कर्मचारी और आगंतुक मौजूद थे।

- आग लगने की सूचना से वहां भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकला.

Similar News