सोशल मीडिया पर खुलेआम पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो वायरल, 2 गिरफ्तार

परंतु उससे पहले गंजडुंडवारा पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। पवित्र मोहन की माने तो दोनों असलाह सप्लाइर्स भी है। फिलहाल दोनो से पूछताछ की जा रही है। ये असलहा कहां से लेकर सप्लाई करते हैं, पुलिस तफ्तीश में जुट गई है और दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

Update:2019-05-05 21:55 IST

कासगंज: यूपी के कासगंज जिले में बीते दिनों पूर्व में पिस्टल, तमंचा फहराकर सोसल मीडिया पर ढांय,वीडियो शाॅर्ट बनाकर वायरल करने वाले दो दहशतगर्दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवको के पास से एक पिस्टल और तमंचा बरामद हुआ है। फिलहाल एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता के बाद दोनो से पूछतांछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें— राजीव सरकार की ईमानदारी पर सवाल उठाने से राहुल क्यों परेशान हैं :जेटली

ये है पूरा मामला

एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों युवक कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे के मोहल्ला मंसूर निवासी मोहम्मद तारिक है और उसका साथी नन्हे निवासी गनेशपुर का रहने वाला है। दोनों ने लोगों मै दहशतगर्दी फैलाने के लिए एक ने घर के बाहर पिस्टल से ढांय—ढांय की दूसरे ने तमंचा हाथ मै लेकर वीडियो सोसल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था, दोनों का उद्देश्य था सिर्फ मै लोगों मै दहशत गर्दी भरकर भाईगिरी कर डॉन बनना चाहते थे।

ये भी पढ़ें— राष्ट्र की सुरक्षा भाजपा के लिए सबसे पहली प्राथमिकता: अमित शाह

पुलिस ने की कार्यवाही

परंतु उससे पहले गंजडुंडवारा पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। पवित्र मोहन की माने तो दोनों असलाह सप्लाइर्स भी है। फिलहाल दोनो से पूछताछ की जा रही है। ये असलहा कहां से लेकर सप्लाई करते हैं, पुलिस तफ्तीश में जुट गई है और दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें— राजीव गांधी को भ्रष्ट बताने पर कांग्रेस- राकांपा ने की पीएम मोदी की आलोचना

Tags:    

Similar News