रायबरेली: कश्मीर में लगातार हो रहे बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की वेबसाइट को गुरुवार को हैक लिया गया। अपने को पाकिस्तानी हैकर अब्दुल्ला खान बताते हुए हैकर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही वह देश की सरकारी और शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट को हैक कर देगा। हैकर ने भारत और इजराइल को सबक सिखाने का भी दावा किया है।
रायबरेली की शिक्षा में अपनी अलग पहचान रखने वाले फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज की वेबसाइट हैक हो गई। हैकर ने इस पर लिख दिया कि हम भूले हुए लोगों की आवाज हैं और साइबर वर्ल्ड में आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने आपके कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया है। हम भारत और इजराइल को बर्बाद कर देंगे।
वेबसाइट हैक होने की सूचना पर कॉलेज प्रसाशन तुरंत हरकत में आया और इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल वेब साइट हैक होने की घटना के बाद से कॉलेज में सरगर्मी बढ़ गई है। एसपी रायबरेली विनय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।