Firozabad Bus Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई स्लीपर कोच बस
Firozabad: फ़िरोज़ाबाद जिले में आजमगढ़ से यात्री लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस फिरोजबाद के थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से 55 किलोमीटर पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
Firozabad: फ़िरोज़ाबाद जिले में आजमगढ़ से यात्री लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस (sleeper coach bus) फिरोजबाद के थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे(Agra Lucknow expressway) से 55 किलोमीटर पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दस यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई पीजीआई में उपचार के लिये भेजा गया है।
रविवार सुबह करीब पांच बजे आजमगढ़ से दिल्ली 40 यात्री लेकर जा रही स्लीपर कोच बस(sleeper coach bus) थाना नसीरपुर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow expressway) के 55 किलोमीटर पर पहुंची थी कि चालक को नींद आने के चलते बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे बस अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेस वे पर पलट गई।
चालक को नींद आने से हुआ हादसा
हादसा होते ही बस में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर प्रभारी व यूपीडा कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने बस में फंसे सभी यात्रियों को निकाला व एंबुलेंस से सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है। नसीरपुर प्रभारी गगन गौड़ ने बताया कि आजमगढ़ से दिल्ली स्लीपर कोच बस करीब 40 यात्री लेकर जा रही थी।
चालक को नींद आने के चलते बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें दस यात्री घायल हुए हैं। सभी को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है। घायलों में आदित्य वर्धन निवासी- सेक्टर 16 फरीदाबाद, शेख निवासी- आजमगढ़, सूर्यांश निवासी- गाजियाबाद, गायत्री राय निवासी- मोहम्मदपुर आजमगढ़, श्रीकांत यादव निवासी आजमगढ़, रेनू यादव आजमगढ़, महिमा यादव निवासी आजमगढ़, व चालक ओर परिचालक अज्ञाक्त गंभीर रूप से घायल हुए है।
फिरोजबाद जिले में बस पलटने की जानकारी मिलते पुलिस यूपीडा के अधिकारी कर्मचारी राहत और बचाव कार्य सडक साफ करने में जुट गए