यूपी: खाकी ने लाश के साथ किया ऐसा सलूक, जानकर हैरान रह जाएंगे
तस्वीरें सामने आने के बाद अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे गैर जिम्मेदार और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं। या फिर उसे आगे भी ऐसी गलती के लिए बार-बार माफी मिलती रहेगी।
फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने लाश के साथ बुरा सलूक किया है। लाश का अपमान करते हुए पुलिस की तस्वीरें कैमरे में भी हो कैद हो गई हैं।
जिसके बाद से इस तरह के कृत्य को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की हैं।
Jaunpur News: अस्पताल में मनाया गया बालिका जन्मोत्सव, दिया ये खास संदेश
क्या है ये पूरा मामला
दरअसल ये घटना सिरसांगज थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने बिहार के रहने वाले एक युवक की लाश को बरामद किया था। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
इस दौरान बीच में जो कुछ भी हुआ। उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जीप से लाश को उतारने से पहले पुलिसकर्मी उसके शरीर पर पैर रखता है और फिर उसे लांघते हुए नीचे उतर जाता है।
[video data-width="640" data-height="288" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/Firozabad.mp4"][/video]
उसका हाव -भाव देखने से ऐसा लगता है जैसे उसने कोई गलती ही नहीं की है। उसके मन में किसी भी तरह की पश्चाताप की कोई भी भावना नहीं है। बल्कि ऐसा लग रहा है जैसे लाश का अपमान करना उसकी ड्यूटी का एक पार्ट है।
किसान आंदोलन: किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, प्रदर्शन जारी
दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कब होगी कार्रवाई
जब भी उसे किसी शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा जाता है। वह उनके साथ भी ऐसा सलूक करता है। जैसा कि इस बार उसने इस लाश के साथ किया है।
तस्वीरें सामने आने के बाद अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ऐसे गैर जिम्मेदार और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी या नहीं। या फिर उसे आगे भी ऐसी गलती के लिए बार-बार माफी मिलती रहेगी।
रिपोर्ट: बृजेश सिंह राठौर
सिद्धार्थनगर में विश्व की सबसे लंबी तिरंगा यात्रा, लोगों ने नेताजी को किया नमन
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।