Firozabad News: राज्यपाल मुहम्मद आरिफ खान पहुँचे सिरसागंज, दयानंद सरस्वती पर कह दी ये बड़ी बात
Firozabad News: फिरोजाबाद के सिरसागंज में आर्य गुरुकुल महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय आर्य महा कुंभ कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ. प्र. द्वारा कराया गया है।;
Firozabad News (Pic- News Track)
Firozabad News: फिरोजाबाद में विख्यात् समाज सुधारक और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200 वी जयन्ती सिरसागंज मे तीन दिसीय विराट आर्य महाकुम्भ कार्यक्रम मे पहॅुचे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने लोगों को संबोधित करते भारत की संस्कृति को हजारों साल पुरानी विरासत बताया।
फिरोजाबाद के सिरसागंज में आर्य गुरुकुल महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय आर्य महा कुंभ कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उ. प्र. द्वारा कराया गया है। कार्यक्रम के समापन समारोह पर पहुंचे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान का प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।
मोहम्मद आरिफ खान ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती जी सिर्फ वेदों के विद्वान ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने महिलाओं के उत्थान और जाति कुप्रथा को दूर करने मे काफी सकारात्मक भूमिका निभाई थी, इसको लेकर उनका काफी विरोध भी हुआ था। उन्होंने कहा कि समाज का विकास इस पर निर्भर करता है कि आखिरी व्यक्ति किस पायदान पर खड़ा है। आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि भारत की सस्कृति हमेशा ऋगवेद से चलती रही है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया स्वागत
आर्य गुरुकुल सिरसागंज में आयोजित आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित महाकुम्भ के कार्यक्रम में पहुँचे केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ऋतू माहेश्वरी जिलाधिकारी के साथ जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।