Firozabad News: वृद्ध की बेरहमी से हत्या, परिवार में कोहराम
Firozabad News: 65 वर्षीय मायाराम पशुओं के बाड़े में शुक्रवार रात्रि अकेले सो रहे थे। रात्रि में अज्ञात हमलावरों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी।
Firozabad News: फिरोजाबाद में वृद्ध की गला रेतकर हत्या करदी गयी है। पशुओं के बाड़े में सोते समय दिया वारदात को अंजाम। गणेश महोत्सव के दौरान हुआ था विवाद। फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र के मोहल्ला महताब नगर में सो रहे एक वृद्ध की हमलावरों ने गला रेतकर हत्या कर दी। वह पशुओं के बाड़े में अकेले सो रहे थे। घटना की जानकारी पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा।
वहीं, परिजनों ने अभी तक शव नहीं उठने दिया है। बताया जाता है कि गणेश महोत्सव के दौरान कुछ लोगों से वृद्ध का विवाद हुआ था। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला महादेव निवासी 65 वर्षीय मायाराम पशुओं के बाड़े में शुक्रवार रात्रि अकेले सो रहे थे। रात्रि में अज्ञात हमलावरों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी। शव को जमीन पर पड़ा छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब परिवारीजन पशुओं के बाड़े में पहुंचे। जहां मायाराम का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।
परिवार में कोहराम
इस घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर थाना लाइनपार ऋषि कुमार समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और पुलिस कर्मियों के साथ उनकी धक्का मुक्की भी हुई।
परिजनों को मनाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। परिजनों ने यादव समाज के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है की गणेश महोत्सव के दौरान यादव समाज के लोगों से उनका विवाद हुआ था। उन्हीं लोगों ने मायाराम की हत्या की है। फिलहाल परिजनों ने बाड़े के अंदर पड़े हुए शव को बाहर से ताला लगाकर बंद कर दिया है। पुलिस परिजनों को मनाने में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर ऋषि कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना लाइन पार क्षेत्र महताब नगर में माया राम की हत्या हुई है। शव को पोस्टमार्टम को मोर्चारी भेज़ दिया है। तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा ।