Firozabad News: जेसीबी के साथ पहुंची पुलिस तो हुआ हंगामा, अवैध निर्माण को खाली करने को एक माह की मौहलत
Firozabad News: न्यायालय ने अपने आदेश में उक्त जमीन पर बने मकानों को ध्वस्त करने एवं कब्जा दखल दिलाने के निर्देश दिये। कोर्ट अमीन बृहस्पतिवार को तीन थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो गिहार बस्ती की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया।
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद में कोर्ट के आदेश का पालन कराने पहुंची थाना पुलिस को गिहार बस्ती के लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक ने समझदारी दिखाते हुए गिहार बस्ती की महिलाओं से वार्ता की और उनके आग्रह पर कोर्ट अमीन से मसवरा कर उन्हें 25 जनवरी तक का समय अवैध निर्माण खाली करने की मोहलत दे दी। इस दौरान लगभग एक घंटे तक हंगामा चलता रहा।
गिहार कॉलोनी में तहसील तिराहे के सामने खाली जगह पड़ी थी। जिस पर गिहार बस्ती के लोगों ने झोंपड़ी डाल रखीं थीं। समय के साथ गिहार बस्ती के लोगों ने उस जमीन पर पक्का निर्माण कार्य कर लिया। जमीन को खाली कराने के लिए यशपाल सिंह पुत्र दुर्ग विजय सिंह ने न्यायालय में मामला डाला था। जिसे वह जीत गए।
इसके बाद वर्ष 2001 में उन्होंने अवैध कब्जा को हटवाने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय ने अपने आदेश में उक्त जमीन पर बने मकानों को ध्वस्त करने एवं कब्जा दखल दिलाने के निर्देश दिये। कोर्ट अमीन बृहस्पतिवार को तीन थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो गिहार बस्ती की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को देख कर महिलाओं ने भी विरोध के स्वर बढ़ा दिये। कुछ महिलाएं तो जेसीबी के सामने बैठ गईं और कहा कि पहले हमारे ऊपर से होकर जायेगा, तब हमारे मकानों पर गरजेगा।
गिहार बस्ती की महिलाएं पुलिस से 25 जनवरी तक मकान खाली करने का समय मांग रहीं थी, लेकिन लिखने को कुछ भी देने से इंकार करती रहीं। बाद में प्रशासन ने उन्हें समझाया और महिला के 25 जनवरी के बाद मकान खाली करने के आश्वासन पर कार्यवाही को रोक दिया। जमीन पर लगभग 15 लोगों के आवास बने हुए हैं, जिनमें लगभग 60 लोग बच्चे, महिला सहित रह रहे हैं। अगर प्रशासन उनके हितों को अनदेखा करता है,तो यह लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर होंगे। प्रशासन को पहले उन्हें आवास उपलब्ध कराये जाएं उसके बाद उनके आशियानों को उजडा जाए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में तीन थानों का पुलिस फोर्स उपस्थित रहा।
जमीन खाली कराने वाले वादी को कोसती नजर आईं महिलाएं
जिस व्यक्ति ने उक्त जमीन को खाली कराने के लिए कोर्ट में वाद दायर किया, उस व्यक्ति को गिहार बस्ती की महिलाएं कोसती नजर आईं। महिलाएं उक्त व्यक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करती दिखीं कि जो हमारे आशियाने उजाड़ रहा है और हमारे बच्चों को खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर कर रहा है, उसका कभी भगवान भला नहीं करेगा।
गेट का ताला तोड़ने पहुंची पुलिस तो महिला रोने लगी
जब थाना पुलिस और कोर्ट अमीन भूमि को खाली कराने के आदेश को लेकर पहुंचे और गली के सामने बने अवैध निर्माण में लगे ताले को तोड़ने की बात शुरू की तो पूजा पत्नी रमेश रोने लगी। महिला रोते हुए पुलिस के साथ ही भूमि पर अपना स्वामित्व बताने वाले व्यक्ति को कोसने लगी। महिला का कहना था कि हमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रशासन ने घर बनवाये हैं और अब उन्हें तोड़ा जा रहा है। जो लोग उनके घरों को उजाड़ रहे, उनके घरों में कभी खुशहाली नहीं रहेगी।