Firozabad News: रोडवेज बस ने कार और ऑटो में मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत

Firozabad News: रजावाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई थी, उसने आगे चल रही कार व ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है।

Update: 2024-06-01 08:11 GMT

फिरोजाबाद में सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Firozabad News: जिले के राजावली थाना क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ताजपुर चौकी के नजदीक शनिवार दोपहर लगभग 12ः30 बजे अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और ऑटो में टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में महिला और बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं छहलोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। राजावली थाना प्रभारी उमेश शर्मा के अनुसार रजावाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई थी, उसने आगे चल रही कार व ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है। 

Tags:    

Similar News