Firozabad News: मैनपुरी फिरोजाबाद में एक दो दिन में दूर हो जाएगी खाद की कमी, सपा की मानसिकता गुंडई की
Firozabad News: शिवपाल यादव के बेटे बदायूं सांसद आदित्य यादव के डीएपी की किल्लत वाले बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कई देशों में युद्ध के कारण डीएपी खाद का इम्पोर्ट गत वर्षों की अपेक्षा कम हो पाई है
Firozabad News: प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव बढ़ाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि चुनाव बढ़ाना स्वतंत्र संस्था चुनाव आयोग का काम है, ये सरकार का नहीं है। दूसरी बात 23 तारीख को जनता बता देगी कि हार किसकी होती है और जीत किसकी होती है।
शिवपाल यादव के बेटे बदायूं सांसद आदित्य यादव के डीएपी की किल्लत वाले बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कई देशों में युद्ध के कारण डीएपी खाद का इम्पोर्ट गत वर्षों की अपेक्षा कम हो पाई है, जिससे देश मे खाद की कमी है। फिर भी सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करा रही है। 54 हजार बोरी की एक रैक जल्द आ रही है। मैनपुरी और फिरोजाबाद में दो दिन में डीएपी की रैक आने वाली है, जिससे खाद की कमी दूर हो जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बटोगे तो कटोगे वाले नारे पर सपा महासचिव शिवपाल यादव के दिए गए बयान इस तरह की बात करोगे तो पिटोगे पर जयवीर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की मानसिकता गुण्डई की है। ऐसी बातें करना उनकी विचारधारा में है, ठोकना पीटना उन्हीं की भाषा हो सकती है। इतिहास गवाह है जब जब समाज बंटा है तब तब राष्ट्र को नुकसान हुआ है।