Firozabad News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों शिक्षक और कर्मचारियों ने सीएम के नाम डीएम को दिया ज्ञापन
Firozabad News: अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आव्हान पर एनपीएस और यूपीएस के विरोध में व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों शिक्षक और कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के आव्हान पर एनपीएस और यूपीएस के विरोध में व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों शिक्षक और कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच फिरोजाबाद के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कृष्णज ने बताया कि आज एनपीएस और यूपीएस को समाप्त करने और पुरानी पेंशन लागू करने के लिए हजारों शिक्षक कर्मचारियों का आक्रोश मार्च (बाइक रैली) एक साथ जनपद के तिलक इंटर कॉलेज व नारायण इंटर कॉलेज से होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा ।
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
प्रदेश के लाखों शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं, क्योंकि नई पेंशन व्यवस्था के दुष्परिणाम लगातार सामने आ रहे है जिसमें ना तो उनका स्वयं का खर्चे और ना ही उनकी परिवार का खर्च चल पा रहा है जो व्यक्ति अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ समय विभाग व प्रदेश की सेवा में देते हुए 25 - 30 वर्ष का योगदान दिया हो वह अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित व परेशान हो यह तो न्यायोचित है और ना ही मानवीय दृष्टिकोण से सही है।
अब केंद्र सरकार ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि एनपीएस व्यवस्था न्यायपूर्ण नहीं है इसलिए एक नई पेंशन व्यवस्था यूपीएस लेकर आई है, लेकिन एनपीएस, यूपीएस से भी ज्यादा नुकसान दायक है जिससे NPS व UPS से प्रदेश का कर्मचारी असंतुष्ट व चिंतित है। पुरानी पेंशन व्यवस्था शिक्षक और कर्मचारी के हित में वास्तविक रुप से सामाजिक सुरक्षा का आधार स्तम्भ है। इसलिए प्रदेश भर का शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है।
आक्रोश मार्च में इन संगठनों ने लिया हिस्सा
जनपद के सभी शैक्षिक कर्मचारी संगठनों में मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, राजकीय शिक्षक संघ, यूटा, उ. प्र. महिला शिक्षक संघ, उ. प्र. विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ, टीचर सेल्फ केयर टीम उ.प्र. , उ. प्र. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, राजकीय नर्सेज संघ, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, फ्रंट अगेनस्ट एनपीएस इन रेलवे कर्मचारी संघ, लेखपाल संघ, कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें।
रैली में इन लोगों ने लिया हिस्सा
इस आक्रोश रैली में अटेवा के जिला महामंत्री डॉ सहदेव सिंह चौहान (जिला महामंत्री), सविता अग्रवाल (जिला संयोजिका महिला प्रकोष्ठ), अवधेश यादव, गौरी शंकर विंद, अमित शास्त्री, विनय यादव, शिवम उपाध्याय, मिथलेश गोला, अमित विद्यार्थी, डॉ मंजुला सिंह, जय प्रकाश, रामपाल यादव, अनुपम शर्मा, चंदन यादव, सुधीर यादव, कौशलेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुनीता यादव, संदीप राठौर, समसुद्दीन, सुमन लता चंदेल, विकाश यादव, अंजली जादौन, सुमन पांडे, डॉ मृदुला त्रिपाठी, सौरभ यादव, अतुल, विकास, पारुल राना, पुष्पेंद्र, मयंक शर्मा, विमल यादव, हरीश यादव, मेघा अग्रवाल, डॉ वी एन सिंह (जिलाध्यक्ष एकजुट), प्रेमप्रकाश कुशवाह (जिलाध्यक्ष राज्यकर्मचारी महासंघ), सुभाष यादव (जिलाध्यक्ष राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद), वेद प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, शिव्य मैसी, जितेंद्र यादव, मुलायम सिंह, इंद्रपाल सिंह, दलवीर सिंह, सुदेश विमल, प्रीती गौतम उपस्थित रहे।